धनबाद (DHANBAD) इन दिनों कोयलांचल के पूर्व विधायकों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. झरिया, बाघमारा की राह पर इनदिनों निरसा चल पड़ा है. झरिया में सिंह मैंशन परिवार टकराते हैं, तो बाघमारा में विधायक ढुल्लू महतो और कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर  महतो के बीच टकराहटें होती रहती हैं. धनबाद में गुरुवार को जनसभा के बाद मीडिया से बातचीत में मासस नेता सह पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता अशोक मंडल पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि झामुमो नेता अशोक मंडल,सिंह मेंशन के साथ मिलकर कोलियरी में कोयला व लोहा चोरी करवा रहे हैं. ऐसे हम किसी भी कीमत पर चलने नहीं देंगे. चटर्जी ने कहा कि निरसा को झरिया व बाघमारा बनने नही देंगे.  

मासस बनी 'मनी कलेक्शन पार्टी' - अशोक
 
 झामुमो नेता अशोक मंडल ने मासस नेता सह पूर्व विधायक अरूप चटर्जी को आड़े हाथ लेते हुए पलटवार किया और कहा कि आज के दौर में मासस एक 'मनी कलेक्शन पार्टी' बन कर रह गई है. कहा कि अरूप चटर्जी निरसा के सबसे बड़े माफिया हैं. साथ ही कोलियरी से रंगदारी के नाम पर पांच सौ रुपए प्रति टन की वसूली कर रहे. निरसा में अब सत्ताधारी दल झामुमो के अशोक मंडल और पूर्व विधायक अरूप चटर्जी आमने सामने है. गुरुवार को निरसा का राजनीतिक पारा दिन भर गर्म रहा. कोई किसी को माफिया कहा तो कोई किसी को गुंडा.गुरुवार मासस का निरसा में शक्ति प्रदर्शन था. गुरुवार को निरसा में जहां अरूप चटर्जी ने शक्ति प्रदर्शन किया ,वहीं अशोक मंडल ने अरूप चटर्जी पर तीखे बोल बोले. बीसीसीएल सीबी एरिया की दहीबाड़ी ओसीपी में नई आउटसोर्सिंग कंपनी ने काम शुरू किया है. जानकार लोग विवाद का कारण आउटसोर्स कंपनी पर कब्ज़ा की कोशिश बता रहे हैं. नियोजन सहित अन्य मांगों को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा पिछले कई महीनो से धरना दे रहा है. इसके पहले भी हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें दर्जनों लोग घायल हुए थे. 
 


रिपोर्ट : सत्यभूषण सिंह (धनबाद)