रांची ( RANCHI) / जमशेदपुर ( JAMSHEDPUR) -नये साल के जश्न में विधि-व्यवस्था को लेकर राजधानी रांची में पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. आज शाम से ही राजधानी के करीब 50 जगहों पर पुलिस का चेकिंग अभियान शुरू हो जाएगा, जिसमें खासतौर पर नशे में तेज रफ्तार में वाहन चलाने वालों पर पुलिस की पैनी निगाहें होगी. नशे में वाहन चलाने वाले चालक पर पुलिस कड़ी कानूनी कार्रवाई करेगी.  सिटी एसपी के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया जाएगा. जो राजधानी के विभिन्न चौक-चौराहों पर चलेगा. प्रशासन के उच्य अधिकारी आज शाम से रांची के हर चौक-चौराहे में राउंडअप पर रहेंगे .जिससे वैसे मनचले जो सेलिब्रेशन के नाम पर अशांति फैलाने में रहते है उन मनचलो पर शिकंजा कसा जाएगा. जिसके लिए.6 डीएसपी के अलावा 40 इंस्पेक्टर और 180 दाराेगा के अलावा एक हजार अतिरिक्त जवानानों को सुरक्षा में तैनात किया गया है. सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहने का निर्देश दिया है. विभिन्न चौक-चौराहों से आने-जाने वाले वाहन सवार लोगों पर विशेष नजर रखने का निर्देश जारी है RAF की तीन कंपनियों को भी तैनात किया गया है ताकि किसी भी परिस्थिति से निपटा जा सके जिससे राज्यधानी रांची में शांति व्यवस्था बनी रहे.

जमशेदपुर में भी हुड़दंगियों पर रहेगी नजर

नव वर्ष के आयोजनों पर सरकार की तरफ से कोई रोक संबंधी आदेश न आने पर जिला प्रशासन के समक्ष चुनौतियां बड़ी हो गई हैं. जमशेदपुर की बात करें तो यहां पुलिस ने 23 चेकिंग प्वाइंट्स बनाए हैं, ताकि नव वर्ष को लेकर हुड़दंगियों या शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर कार्रवाई कर सकें. सिटी एसपी सुभाषचंद्र जाट ने लोगों से कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने की अपील की है , साथ ही चेतावनी दी है कि शराब पीकर गाड़ी चलाते कोई पकड़ाया तो दस हज़ार जुर्माना वसूला जाएगा. प्रशासन की टीम विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर मास टेस्टिंग अभियान पहले से ही चला रही है. 31 की रात भी विभिन्न होटलों, रेस्तरांओं में बड़े पैमाने पर कोविड टेस्ट होगा.

रिपोर्ट ;   अन्नी अमृता, जमशेदपुर / आशुतोष रंजन, रांची