रांची(RANCHI):  नए साल के जश्न का खुमार हर किसी पर छाया हुआ है, बच्चे,बुजुर्ग और युवा हर कोई अपने-अपने तरीके से नए साल के जश्न मनाने में जुटे हैं. होटल,मॉल और क्लब में पूरी तैयारी की गई है, हालांकि कोरोना के कारण लोग काफी सतर्क भी हैं, रांची के कई इलाकों में बच्चे सोसाइटी में ही नये साल का जश्न मना रहे हैं. 

घर पर बच्चों संग मना रहे हैं न्यू ईयर की पार्टी  

2022 का नया वर्ष शुरू होने वाला है. ऐसे में लोगों ने नए वर्ष की पार्टी के लिए तरह-तरह के प्लान बना रखा है. कोई कहीं पब और होटलों में पार्टी की तैयारी कर रहा है तो किसी ने कहीं घूमने और पिकनिक का प्लान बना रखा है. ऐसे में रांची के लोगों ने मिसाल पेश की है. लोग कोरोना के खतरे को देखते हुए अपने घरों और सोसाइटी में ही न्यू ईयर की पार्टी मना रहे हैं. बच्चों और महिलाओं का कहना है कि पार्टी तो अपनों संग ही मनानी है चाहे कहीं भी मनाए. कोरोना की वजह से बाहर का माहौल ठीक नहीं हैं. ऐसे में हमारी कोशिश है की हम ज्यादा से ज्यादा घर पर ही रहे हैं. ओमिक्रोन को भी लेकर मन में डर बना हुआ है. बाहर पार्टी करने में बच्चों को भी खतरा है. ऐसे में घर पर रहना और पार्टी करना ज्यादा बढ़िया आईडिया है.

खुद से बरते सावधानी

लोग कोरोना के बीच घर पर पार्टी तो मना रहे हैं लेकिन घर और सोसाइटी के लोगों से मिलते वक्त कोरोना के नियमों का पालन भी कर रहे हैं. बच्चे से लेकर बड़े सभी मास्क लगा कर ही पार्टी में हिस्सा ले रहे हैं. इन बच्चों और महिलाओं से बाकी लोगों को सीख लेनी चाहिए. क्योंकि कोरोना से बचाव की जिम्मेदारी सिर्फ सरकार और प्रशासन की नहीं हैं बल्कि लोगों की जागरूकता और सावधानी ही इसके संक्रमण को रोक सकती है.