धनबाद ( DHANBAD) -  लीजिये ! धनबाद में अब बकरे की लूट. हा -जी आपने बिलकुल सही सुना. धनबाद के भूली बाईपास रोड स्थित बबलू मटन शॉप दुकान में बीती रात बदमाशों ने दुकान के बुजुर्ग कर्मचारी को कब्जे में लेकर चार बकरा सहित ₹30000 नगद  ले गए.  भुक्तभोगी दुकानदार ने बताया कि एक बुजुर्ग कर्मचारी दुकान में सोया हुआ था. आधी रात के बाद बदमाशों ने पहले   दुकान का दरवाजा खटखटाया, दरवाजा नहीं खुलने पर  दुकान की  छत तोड़कर  दुकान में  प्रवेश किया और  कर्मचारी को कब्जे में लेकर चार बकरा सहित नगद ₹30000 और दुकान में रखे कुछ और सामान भी ले गए.  हो हल्ला होने से बगल के पड़ोसी की नींद खुली  तो उसे भी अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर चुप करा दिया.   जानकारी मिलते ही धनबाद  थाना  पुलिस पहुंची और छानबीन की.  बता दे कि धनबाद में इन दिनों अपराध की घटनाए एक बार फिर सिर उठाने लगी है.

 
रिपोर्ट ; सत्यभूषण सिंह, धनबाद