देवघर (DEOGHAR) : घर से मस्जिद है बहुत दूर, चलो यूं कर लें/ किसी रोते हुए बच्चे को हंसाया जाए…बच्चों के मासूम चेहरे पर मुस्कुराहट से बेहतर खुशी भला और क्या हो सकती ! देवघर में नए साल के अवसर पर डीसी मंजूनाथ भजंत्री कुछ ऐसी ही खुशी बटोरते नजर आए.

यह है मामला

नव वर्ष का जश्न हर कोई पिकनिक स्पॉट पर जा कर मनाना चाहता है. पिकनिक का नाम सुनते ही खासकर बच्चों के चेहरे खिल उठते हैं. चिप्स, जूस, चॉकलेट जैसी चीजें भी बच्चों को खूब पसंद आती हैं. पर  दो रोटी के जुगाड़ में जिनके माता-पिता दिन शाम ढलने तक मशक्कत करते हैं, उन बच्चों के लिए ये चीजें कहां नसीब होती. स्लम एरिया के बच्चे आमतौर पर इस सुख से मरहूम रहते हैं. इन्हीं स्लम एरिया के बच्चों के चेहरे पर खुशी लाने के लिए जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री इनके बीच पहुंच नव वर्ष की शुभकामना दी. उपायुक्त द्वारा बच्चों के बीच केक, चॉकलेट, चिप्स, बिस्किट, फ्रूटी इत्यादि का वितरण किया गया. डीसी के हाथों नया साल के पहले दिन खाने पीने की चीज़ पाकर बच्चों के चेहरे पर खुशी साफ देखी गई. इन बच्चों के चेहरे खिल उठे और जमकर डीसी को ताली बजाकर धन्यवाद दिया. मौके पर डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि इस तरह के बच्चों के चेहरे पर खुशी लाने के लिए एक छोटा सा प्रयास किया गया है.