टीएनपी डेस्क (TNP DESK) - कोरोना के नए वैरिएंट्स ( ओमिक्रॉन ) का मामला प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है. शुक्रवार को 161 नए मामले मिले हैं. शनिवार को यह मामला बढ़कर 1,431 हो गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार ओमिक्रॉन 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मिलने लगे हैं. अभी तक 488 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. महाराष्ट्र में संक्रमण के फैलाव तेजी से हो रहा है. दूसरे स्थान पर दिल्ली है. अभी तक महाराष्ट्र में कुल 454 मामले ओमिक्रॉन के हैं. शुक्रवार को महाराष्ट्र में 8  हजार से अधिक मामले कोरोना के एक दिन में मिले हैं जिसमें चार नए ओमिक्रॉन के हैं. 8 संक्रमितों की मौत हुई है. देश की राजधानी दिल्ली में ओमिक्रॉन के कुल मामले 351 केस दर्ज किए गए हैं. COVID_19 के नए मामले सबसे अधिक 1,796 हैं. 

रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )