टीएनपी डेस्क(TNP DESK)- झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो इस साल इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल होंगे. पिछले साल वे कोविड संक्रमण की वजह से परीक्षा में शामिल नहीं हो पाये थे. लेकिन इस बार 54 वर्षीय जगरनाथ महतो इंटरमीडिएट exam देंगें. बता दें कि वे डुमरी विधानसभा क्षेत्र से झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक हैं.
पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती- जगरनाथ महतो
बता दें कि जगरनाथ महतो मैट्रिक पास हैं. उनका कहना है कि ‘Age doesn’t matter’ मतलब उम्र से कोई फर्क नहीं पड़ता और पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती. पढ़ाई की कोई उम्र नहीं होती. इसके साथ ही उन्होंने संकल्प लिया है कि वे critics को जवाब देंगे और और शान के साथ पढ़ाई करेंगे. दिसंबर 2019 में जब हेमंत सोरेन की सरकार बनी तब उन्हें मंत्रिमंडल में शिक्षा मंत्री का चार्ज दिया गया. कई लोगों ने उनके academic qualification पर भी सवाल उठाया लेकिन जगरनाथ महतो ने कहा कि वे पूरी शिद्दत के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं. बता दें कि उन्होंने राज्य में दो दशकों से भी अधिक समय से अस्थायी 65 हजार से अधिक शिक्षकों की सेवा शर्त के मुद्दे का समाधान किया. जिसके बाद से वे राज्य में चर्चा में हैं.
2020 में इंटरमीडिएट आर्ट्स में एडमिशन
जगरनाथ महतो ने अगस्त, 2020 में नवाडीह इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट आर्ट्स में एडमिशन लिया था, लेकिन इसके एक महीने बाद ही वे कोविड से संक्रमित हो गए. जिसके बाद वे लंबे समय तक कोमा में रहे. उन्हें एयरलिफ्ट कर चेन्नई ले जाया गया, जहां उनके lung transplant का ट्रीटमेंट किया किया और फिर नौ महीने तक इलाज चलने के बाद वे वापस झारखंड लौटे. जिसके बाद उन्होंने वापस शिक्षा मंत्री का पद संभाला.
रिपोर्ट: समीक्षा सिंह, रांची डेस्क
Recent Comments