दुमका (DUMKA) के गांधी मैदान में ग्राम प्रधान माझी संगठन द्वारा प्रमंडल स्तरीय सोहराय पर्व मनाया गया. इस मौके पर प्रमंडल के विभिन्न जिलों से ग्राम प्रधान शामिल हुए. कार्यक्रम में परंपरागत तरीके से पूजा करते हुए मुर्गे की बलि दी गई. समूह में बंटकर महिला और पुरुष द्वारा सामूहिक रुप से सोहराय नृत्य प्रस्तुत किया गया. जो इस कार्यक्रम का आकर्षण का केंद्र बिंदु माना जाता है.
सोहराय पर्व का विशेष महत्व
संताल समुदाय में सोहराय पर्व का विशेष महत्व है. इसमें पशु और प्रकृति की पूजा होती है. इसे महापर्व भी कहा जाता है. वैसे तो यह त्यौहार 9 जनवरी से 14 जनवरी तक चलता है. लेकिन ग्राम प्रधान माझी संगठन द्वारा वर्षो से 2 जनवरी को प्रमंडल स्तरीय सोहराय महापर्व का आयोजन किया जाता है. इसके बाद इसका आयोजन प्रखंड से लेकर गांव गांव तक होगा.
रिपोर्ट : पंचम झा, दुमका
Recent Comments