टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड में कोरोना का संक्रमण बेलगाम हो रहा. सोमवार को लगातार तीसरे दिन हजार से अधिक संक्रमित राज्य में मिले. सबसे अधिक केस रांची का है. यहां सोमवार को 615 नए मरीज मिले. वहीं जमशेदपुर में एक संक्रमित मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई. झारखंड में अब कोरोना के सक्रिय मरीजों की एक्टिव मरीजों की संख्या पांच हजार के करीब हो गई है. वहीं रांची की बात करें तो यहां कुल एक्टिव मरीज की संख्या 2217 हो गई है.
यहां मिले इतने केस
रांची में 615, पूर्वी सिंहभूम 128, धनबाद 105, पश्चिम सिंहभूम 100, देवघर 95, रामगढ़ 82, हजारीबाग 66, कोडरमा 36, खूंटी 21, लातेहार 12, दुमका 15, लोहरदगा 09, सरायकेला खरसांवा 08, सिमडेगा 07, गोड्डा 06, गढ़वा 05, चतरा 05, पलामू 05 और पाकुड़ 02 कोरोना के संक्रमित मरीज मिले. जमशेदपुर में सोमवार को एग्रिको निवासी एक संक्रमित की इलाज के दौरान टीएमएच में मौत हो गई. उनकी उम्र 69 वर्ष बतायी जाती है.
डॉक्टर-न्यायिक सेवा से जुड़े लोग संक्रमित
संक्रमितों में डॉक्टर और न्यायिक सेवा से जुड़े लोगों की संख्या बहुत अधिक देखी जा रही है. दुमका में जज और कोडरमा में न्यायिक दंडाधिकारी संक्रमित हैं. राजधानी रांची में लालू प्रसाद यादव से जुड़े चारा घोटाला मामले की सुनवाई कर रहे सीबीआई के एक जज भी संक्रमण के दायरे में आ गए हैं. सोमवार को इसी कारण मामले की सुनवाई टल गई थी. दुमका में एक जज और चार स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित हैं. कोडरमा में भी एक न्यायिक दंडाधिकारी संक्रमित हैं.
Recent Comments