रांची (RANCHI) : संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. इनदिनों राज्य में पांच दिनों में आठ गुना संक्रमितों की संख्या हो गयी हैं.  रांची के जाने-माने छाती रोग विशेषज्ञ डॉ.गंगोपाध्याय अत्रि ने तेजी से बढ़ रहे संक्रमण को संभावित तीसरी लहर मानने से इंकार नहीं किया है. इन दिनों अस्पतालों में एक दिन में पूरा परिवार संक्रमित होकर आ रहे हैं. कोरोना वैक्सीन लेने वाले को भी संक्रमण हो रहा है. जैसा कि डॉक्टर अत्री ने अन्य राज्यों के डॉक्टरों से ओमिक्रोन के लक्षण के बारे में जानकारियां ली, तो यही लक्षण उन संक्रमितों में भी देखें जा रहे हैं. इस बार की संभावित तीसरी लहर में संक्रमितों में माइल्ड लक्षण देखे जा रहे हैं. इसकी दवाइयां भी काफी सस्ती और सुलभ है. किसी भी दवा दुकान पर आसानी से दवा ली जा सकती है. 

रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो)