चाईबासा ( CHAIBASA) – जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र में एक फुटबॉल मैच के दौरान नक्सलियों ने बडा हमला किया है, जिसमें मनोहरपुर के भाजपा के पूर्व विधायक गुरूचरण नायक बाल-बाल बच गए हैं, लेकिन उनके तीन सुरक्षाकर्मियों में दो लापता बताए जा रहे हैं, जबकि एक सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया है. प्रत्यदर्शियों के अनुसार नक्सली तीनों सुरक्षाकर्मियों से एके-47 रायफल छीनने में सफल रहे हैं. फिलहाल पूर्व विधायक और उनका एक सुरक्षाकर्मी सोनुवा थाना में पहुंच गए हैं. घायल सुरक्षाकर्मी को अस्पताल ले जाया गया है. भाजपा के पूर्व विधायक गुरूचरण नायक पर नक्सलियों ने दूसरी बार हमला किया है. घटना के बारे में बताया गया है कि गोइलकेरा थाना के अति नक्सल प्रभावित झिलरूआं गांव फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया था, जिसमें पूर्व विधायक गुरूचरण नायक मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे, इसी दौरान उन पर नक्सलियों ने हमला कर दिया. हालांकि अभी कोई पुलिस अधिकारी घटना के बारे में किसी तरह की जानकारी देने से इंकार रहे हैं.
BIG BREAKING : फुटबॉल मैच के दौरान नक्सलियों का बड़ा हमला, पूर्व विधायक के दो सुरक्षाकर्मी घटना के बाद से लापता..! इलाके में दहशत

Recent Comments