रांची (RANCHI) : राज्यभर के सफल JAP अभ्यर्थी विधायक सीता सोरने के आवास के बाहर खुले आसमान तले अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए. नौकरी के लिए करो या मरो के तेवर में आए ये अभ्यर्थी पूस  की ठंड के साथ बढ़ते संक्रमण का कहर भी झेलने को तैयार हैं. आवास के बाहर 60 से 70 के करीब अभ्यर्थी पहुंच चुके हैं. दरअसल अभ्यर्थियों को सीता सोरेन ने 5 जनवरी को रांची बुलाया था. अभ्यर्थी रांची पहुंचे तो विधायक का फ़ोन बंद है. सुरक्षाकर्मियों ने कहा कि वह दिल्ली में हैं. 14 जनवरी तक रांची आएंगी. अभ्यर्थियों को सीता सोरेन ने कहा था कि धरना में मैं भी बैठूंगी. फिलवक्त वह राज्य से ही बाहर हैं. अभ्यर्थियों ने कहा कि पहले सरकार ने छला, अब भरोसे देने वाली विधायक भी फुर्र हैं. जबतक वह नहीं आएंगी, या नहीं मिलेंगी तो तब तक हम अनिश्चितकाल के लिए  विधायक के आवास का घेराव करेंगे. हमारी मांगें नहीं मानी गयीं तो आत्मदाह भी करेंगे.


जैप ने 2011 में निकाली थी बहाली 

वर्ष 2011 फ़रवरी में 1000 से अधिक पदों के लिए बहाली निकाली थी. इसमें 320 अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं मिली. मेधा सूची जारी होने के इन्तजार में पिछले 11 वर्षों से सफल युवा अभी भी वर्दी के जूनून में अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. अभ्यर्थियों ने कहा कि सरकारें आती-जाती हैं. पर हम अभ्यर्थियों के बारे में कोई नहीं सोचता है.  बकौल अभ्यर्थी, पुरानी सरकार ने लाठियां बरसवायीं. नई सरकार पर भी भरोसा था. पर दो वर्ष के बाद भी कोई कदम नहीं उठाया गया. जैप सफल अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर मोरहाबादी मैदान में धरना दे रहे हैं. बुधवार को विधायक के आवास के बाहर भी धरना देने जुटे. THE  NEWS  POST  के माध्यम से सरकार को सूचना दी कि मांगे अब पूरी नहीं होंगी तो आत्मदाह करेंगे. पर नौकरी लेकर ही जाएंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन ने आश्वासन  दिलाकर अनशन को तुड़वाया था. पांच जनवरी को धरना पर साथ देने के लिए बुलवाया था. पर यहां आने पर पता चला कि वे दिल्ली में हैं.