रांची(RANCHI): प्रशासन के द्वारा मोरहाबादी मैदान के किनारे लगी दुकानों को हटाने का निर्देश दुकानदारों को दिया गया हैं जिसके बाद से सभी दुकानदार गोलबंद होकर प्रदर्शन कर रहे हैं.मोरहाबादी मैदान के समीप हुए गैंगवार को लेकर प्रशासन ने 144 लगा दिया है, जिसके बाद नगर निगम के द्वारा अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर कार्रवाई शुरू कर दिया गया है. दुकानदार दुकान हटाने का लगातार विरोध कर रहे है, इस संबंध में दुकानदारों ने मेयर आशा लकड़ा ,कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के अलावा विधायक सीपी सिंह से मिल कर दुकान न हटाने का आग्रह किया है.
शाम होते ही बढ़ जाती थी चहल पहल
मोरहाबादी मैदान के आस पास दुकानों पर रांची के लोग अपने दोस्तों और परिवार के साथ कुछ घंटे समय बिताने जाते थे. मोराहाबादी में चाय ,चाउमीन और चाट खाने लोग अक्सर शाम में बैठकी लगाने जाते थे. वहां जाने वाले लोगों में भी इस फरमान को लेकर नाराजगी है. युवाओं ने बताया कि मोराहाबादी आने के बाद एक अलग सुकून मिलता है. वह अपने कॉलेज और ऑफिस से समय मिलने के बाद जरूर एक बार यहां आते हैं.
दिन में दुकानदारी होती है तब जलता है घर का चूल्हा
दुकानदारों ने बताया कि वह अपनी दुकान हटा कर कहां जाएंगे, दुकानदारों ने बताया कि उनके दुकान से घर में चूल्हा जलता है. दो दिन से दुकान बंद है, तो उनके यहां खाने के लाले पड़े है. दुकानदारों ने कहा कि दुकान पर बुलडोजर चलाने से पहले उनके लाश पर से गुजरना होगा.उन्होंने कहा कि जब रोजी रोटी का कोई साधन ही नहीं बचेगा तो वह जिंदा रह कर क्या करेंगे. दुकानदारों ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि आदेश को वापस ले और फिर से उन्हें दुकान खोलने दिया जाए.
दुकानदार कड़ाके की ठंड के बावजूद खुले मैदान में प्रदर्शन करने को मजबूर हैं. हताश परेशान दुकानदार करें तो क्या करें. शांति रूप से अपने परिवार के संग बैठ कर प्रदर्शन कर रहे हैं. सभी की सरकार से एक ही मांग है कि उन्हें हटाने से पहले कहीं दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया जाए या उन्हें दुकान खोलने की इजाजत दी जाएं. दुकान बंद रहने से उनका परिवार चलना मुश्किल हो रहा है.
रिपोर्ट :समीर हुसैन / प्रकाश तिवारी ,रांची
Recent Comments