अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज़पेपर तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें . गुरुवार दिनांक 3 मार्च को कोयलांचल के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं-

मटकुरिया गोलीकांड में पूर्व मंत्री बच्चा सिंह मन्नान मल्लिक सहित अन्य पर आरोप गठित :  मटकुरिया गोलीकांड की सुनवाई बुधवार को एमपी, एमएलए न्यायालय के विशेष न्यायाधीश अखिलेश कुमार की अदालत में हुई. अदालत में पूर्व मंत्री बच्चा सिंह, मन्नान मल्लिक, उनके पुत्र, वीर चंद्र चौहान सहित अन्य पर आरोप गठित हुआ. अदालत ने सभी आरोपियों के खिलाफ विकास सिंह की हत्या, हत्या का षड्यंत्र, सरकारी काम में बाधा, पुलिस पदाधिकारियों पर हमला, आर्म्स एक्ट लोक संपत्ति का नुकसान का आरोप तय किया, वहीं आरोपियों ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया. ( प्रभात खबर)

 किशोर की मौत के बाद उग्र लोगों ने हाईवा फूंका : इस बसुरिया ओपी के तेतुलमारी भूली मार्ग पर रेंगुनी पुल के समीप बुधवार की रात 9:00 बजे हाईवा की चपेट में आने से रेंगुनी निवासी शैलेंद्र भारती के 16 वर्षीय पुत्र निखिल कुमार की मौत हो गई. वह पैदल अपने घर जा रहा था. इसी दौरान कोयला लेने  जा रहे खाली हाईवा ने उसे कुचल दिया. मौके पर जुटी भीड़ ने हाईवा का शीशा फोड़ा, फिर उसमें आग लगा दी. ( प्रभात खबर)

 मैथन चेक पोस्ट पर 50 और 100 दे और कोविड जांच से बच्चे : पश्चिम बंगाल झारखंड मैथन चेक पोस्ट पर  जांच के नाम पर वसूली की जा रही है. बंगाल से आने वाले दोपहिया व चार पहिया वाहनों को जांच के लिए रोका जा रहा है. उन्हें बॉर्डर पर शिविर में जांच कराने के लिए कहा जाता है. आनाकानी करने पर पैसे का तोलमोल किया जाता है .इसके बाद पुलिस कर्मियों द्वारा पैसे लेकर छोड़ दिया जाता है. पैसा नहीं देने पर ही जांच के लिए शिविर में भेजा जाता है. (प्रभात खबर)

 अमन सिंह गैंग को चोरी की 11 बाइक देने वालों को खुलासा : पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड में धनबाद जेल में बंद शूटर अमन सिंह के गिरोह को अपराध के लिए बाइक उपलब्ध कराने वाले  को कतरास पुलिस ने बेनकाब किया है. अंतर जिला बाइक चोरी गिरोह के 5 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. निशानदेही पर पुलिस ने नावाडीह, बोकारो और गिरिडीह के निमियाघाट से चोरी की गई 11 मोटरसाइकिल बरामद की है.  (हिंदुस्तान)

 आउट सोर्स होगी जय झमाड़ा की जल दर शाखा : झमाडा की जल दर शाखा जल्द आउट सोर्स होगी. मैन पावर की कमी के कारण आउट सोर्स का फैसला लिया गया है.  विभाग में अभी 417 कर्मी है. दिसंबर तक 167 कर्मी रिटायर हो जाएंगे. इसके बाद 250 कर्मी ही बचेंगे. इससे विभाग की सभी शाखाओं में कर्मचारियों की कमी हो जाएगी. (हिंदुस्तान)

 बेहतर चिकित्सा व सस्ता पेट्रोल डीजल की कोयलांचल के लोगों को उम्मीद : विधानसभा में गुरुवार को झारखंड का बजट पेश होगा. बजट से धनबाद के लोगों की उम्मीद  जुड़ी हैं. लोग बेहतर चिकित्सा, बेहतर स्वास्थ्य, 24 घंटे बिजली और महंगाई पर रोक जैसी कई उम्मीद  लगाए बैठे हैं. लोगों का कहना है कि अब तक के बजट से लोगों को सिर्फ मायूसी मिली है. उम्मीद है यह सरकार कुछ बेहतर करेगी. ( हिंदुस्तान)