अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज पेपर, तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें.  मंगलवार, दिनांक 3मार्च को जमशेदपुर  के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं -

एन चंद्रशेखरन ने रखी 'ग्रीन टुमारो'की आधारशिला : जेएन टाटा की जयंती की पूर्व संध्या पर टाटा सन्स के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने जुबिली पार्क की विद्युत सज्जा का उद्घाटन किया. उससे पूर्व टाटा स्टील प्लांट में ग्रीन टुमारो का उद्घाटन किया. ( प्रभात खबर )

जुगसलाई में आज से चार दिनों तक बिजली प्रभावित रहेगी : बिजली विभाग के तकनीकी कार्यों की वजह से आज से चार दिनों तक जुगसलाई में बिजली प्रभावित रहेगी. ( प्रभात खबर )

नशा कारोबारियों के खिलाफ एस एसपी की छापेमारी, चार दो पहिया वाहन जब्त : ब्राऊन शुगर और अन्य नशीले पदार्थों की सूचना पर एसएसपी ने बुधवार को सिदगोड़ा और सीतारामडेरा में छापेमारी की. हालांकि ब्राऊन शुगर सप्लायर फरार हो गए. (प्रभात खबर)

रफ ड्राईविंग ओर स्टंट को लेकर एक  दर्जन वाहन जब्त : मोदी पार्क के पास और साकची में पुलिस ने रफ और स्टंट ड्राईविंग के खिलाफ अभियान चलाया. मोदी पार्क के पास 7और साकची में एक वाहन जब्त. (प्रभात खबर)

ट्रेलर की चपेट में आकर सड़क पर तड़प रहे थे युवक, स्वास्थ्य मंत्री ने एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल भेजा : जमशेदपुर से सटे सरायकेला के चौका के दुलमी घाटी में ट्रेलर की चपेट में आकर तीन युवक सड़क पर घायल पड़े हुए थे. रांची जाने के क्रम में वहां से गुजरते स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने उन युवकों को देखा और  एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल भेजा. (हिंदुस्तान)