अगर सुबह की हड़बड़ाहट में अख़बार नहीं पढ़ पाए हैं, तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. गुरुवार, दिनांक 3 मार्च को पलामू के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं -
मालगाड़ी दो भागों में बंटी, परिचालन बाधित : पलामू जिले में मुगलसराय रेल मंडल के बीडी सेक्शन पर बुधवार को जपला-हैदरनगर रेलवे स्टेशन के बीच डाउनलाइन पर मालगाड़ी संख्या 31393 दो भागों में बांट गई. मालगाड़ी के पीछे के कई डिब्बे हैदरनगर रेलवे स्टेशन के पहले बहेरा गांव के पास रुक गए. इंजन से जुड़े कई डिब्बे को लेकर मालगाड़ी आगे बढ़ती रही. (दैनिक जागरण)
गांजा के साथ खैनी दुकानदार गिरफ्तार : छतरपुर शहर के बाजार स्थित मुख्य पथ बारा मोड़ की एक खैनी दुकान में छतरपुर थाना पुलिस ने छापेमारी की. इसमें 440 ग्राम गांजा के साथ दुकानदार राहुल कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. (दैनिक जागरण)
होटल व किराना दुकान में लगी आग, 3 की संपत्ति राख : लातेहार सदर थाना क्षेत्र के डेमू पंचायत के अलगदीहा गांव में किराना व होटल की दुकान में मंगलवार की रात 2:00 बजे अचानक आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई. दुकान हुंडरू गांव निवासी नीरज गुप्ता की थी. (प्रभात ख़बर)
जेएसएलपीएस ने सहिया, सेविका व सखी मंडलों को दिया प्रशिक्षण : लातेहार के चंदवा प्रखंड अंचल मुख्यालय सभागार परिसर में जेएसएलपीएस संस्था द्वारा स्वास्थ्य सहिया, आंगनबाड़ी सेविका और सखी मंडल सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया. (प्रभात ख़बर)
जिले के किसान बीज उत्पादन कर अपनी आय बढ़ाएं : डॉ मोहन : पलामू प्रमंडल के किसान फसलों का बीज उत्पादन कर अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं. गुणवत्ता युक्त बीज का उत्पादन एक बड़ा व्यवसाय बन सकता है. यह बातें क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र चियांकी के वैज्ञानिक डॉक्टर कुमार शैलेंद्र मोहन ने कही. वे बुधवार को चियांकी केंद्र स्थित सभागार में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर को संबोधित कर रहे थे. (दैनिक जागरण)
समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हुई आजसू नेत्री इंदु भगत : स्थानीय पलामू जिला कांग्रेस भवन में बुधवार को आयोजित एक कार्यक्रम में आजसू पार्टी के प्रदेश सचिव वह समाज सेविका इंदु भगत अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गई. मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष बिट्टू पाठक ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. (प्रभात खबर)
रिपोर्ट : अमन प्रताप सिंह, पलामू
Recent Comments