अगर सुबह की हड़बड़ाहट में अख़बार नहीं पढ़ पाए हैं, तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. गुरुवार, दिनांक 3 मार्च को संथाल परगना के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं -
दुमका जिला
1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति की मांग को लेकर जन आक्रोश रैली आज : दुमका छात्र समन्वय समिति के सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय इकाई के बैनर तले गुरुवार को उपराजधानी दुमका में जनाक्रोश महारैली निकाली जाएगी. 1932 के खतियान आधारित स्थानीय व नियोजन नीति की मांग को लेकर सरकार पर दबाव बनाने के लिए यह रैली निकाली जाएगी. रैली के माध्यम से सरकार की वादाखिलाफी पर आक्रोश का इजहार किया जाएगा. इस रैली को लगभग एक दर्जन सामाजिक संगठनों का समर्थन है. (प्रभात खबर)
दूल्हे का चेहरा सुहाना लगता है.... गीत पर झूमे भक्त : दुमका महाशिवरात्रि के दूसरे दिन बासुकीनाथ स्थित बाबा फौजदारी नाथ दरबार में शिव पार्वती विवाह के उपरांत शहनाई की धुन के बीच बुधवार की संध्या घूंघट की रस्म पूरी की गई. बासुकिनाथ मंदिर परिसर में इस रस्म अदायगी को देखने प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य और अधिकारी के साथ-साथ तीर्थ पुरोहित और काफी संख्या में स्थानीय लोग एकत्रित हुए. बनारस से आए शहनाई वादक मोहम्मद कासिम की शहनाई की धुन पर घूंघट की रस्म अदा की गई. (प्रभात खबर)
आज रांची दुमका एक्सप्रेस ट्रेन का होगा शुभारंभ : दुमका गुरुवार की दोपहर 3:15 पर दुमका के सांसद सुनील सोरेन दुमका स्टेशन से नई ट्रेन दुमका - रांची एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. राजधानी रांची के लिए दुमकावासियों को एक और ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है. इस अवसर पर पूर्व रेलवे के द्वारा उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है जिसमें सांसद सुनील सोरेन के साथ राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन और दुमका के विधायक बसंत सोरेन की आने की जानकारी दी गई है. बता दें कि रेलवे बोर्ड ने बैद्यनाथ धाम रांची इंटरसिटी ट्रेन को दुमका तक विस्तार करते हुए दुमका रांची एक्सप्रेस ट्रेन के नाम से यह नई ट्रेन चलाने जा रही है. निर्धारित समय सारणी के मुताबिक ट्रेन सुबह 3:30 बजे प्रस्थान करेगी. दोपहर 12:50 बजे रांची पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन रांची से दोपहर 1 :25 पर खुलेगी और रात 11:10 पहुंचेगी. रांची के लिए दूसरी ट्रेन है. ट्रेन के खुलने से लोगों में काफी उत्साह है. (हिंदुस्तान)
देवघर जिला
सीमित संख्या में शीघ्र दर्शनम कूपन व विशिष्ट दिनों में अरघा व्यवस्था पर बने सहमति : कोविड-19 थमने के बाद बाबा बैद्यनाथ मंदिर में अति विशिष्ट दिनों में श्रद्धालुओं की अप्रत्याशित भीड़ आ रही है. डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने इस कारण बैद्यनाथ मंदिर में शीघ्र दर्शनम की व्यवस्था और अरघा से जलार्पण सिस्टम के लिए पंडा धर्म रक्षिणी सभा, तीर्थ पुरोहित और हितधारकों व लोगों से सहयोग की अपेक्षा की बात कही. (प्रभात खबर)
देवघर एम्स - एमबीबीएस की 100 सीटों के लिए शुरू हो गया नामांकन : देवघर एम्स में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए नए सत्र के छात्रों का नामांकन शुरू हो गया है. देवघर एम्स में एमबीबीएस की सीटें 62 से बढ़ाकर 100 कर दी गई है. नए सत्र में कुल 100 सीटों के लिए नामांकन किया जा रहा है. (प्रभात खबर)
गोड्डा जिला
बेची गई आदिवासी नाबालिग लड़की को पुलिस ने किया बरामद मानव तस्करी के आरोप में दो गिरफ्तार : गोड्डा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव की एक आदिवासी नाबालिग लड़की को पुलिस ने पटना से बरामद कर लिया। मानव तस्करी के आरोप में पुलिस ने मिथुन कुमार साह और प्रदीप कुमार पंडित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. (प्रभात खबर)
एंबेसडर कार से 230 बोतल अंग्रेजी शराब जप्त, एक तस्कर गिरफ्तार : गोड्डा बसंतराय पुलिस ने बुधवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर कोरियाना चेक नाका के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें एंबेसडर कार में छुपा कर रखी गई शराब की बड़ी खेप को पुलिस ने बरामद कर लिया. साथ ही पुलिस ने एक तस्कर को भी धर दबोचा. (प्रभात खबर)
साहेबगंज जिला
कागजात सही नहीं पाए जाने पर पांच क्रशर को किया गया सील : साहिबगंज जिला खनन टास्क फोर्स की टीम ने बुधवार को तालझारी अंचल क्षेत्र के गदवा मौजा में छापेमारी कर 5 क्रशर को सील कर दिया है. इस मौके पर बीडीओ सह सीओ साइमन मरांडी ने बताया कि बासुकीनाथ यादव, हरेंद्र यादव, अमित यादव, गोवर्धन यादव और अनिल यादव का क्रशर सील किया गया है. (प्रभात खबर)
Recent Comments