रांची (RANCHI) बजट सत्र के चौथे दिन भी सदन के बाहर धरना प्रदर्शन जारी है. खास बात यह कि विपक्ष के साथ सत्ता पक्ष के लोगों धरना पर बैठे. इसमें झामुमो और कांग्रेस दोनों के विधायक नजर आए.
गोमिया विधायक लंबोदर महतो सदन के बाहर धरना पर बैठकर तख्ती लेकर 1932 खतियानी की मांगों को धरना प्रर्दशन के माध्यम से रख रहे थे. साथ हीं नियोजन नीति और स्थानीय नीति ,और भाषा मुद्दों पर भी अपनी बात कही. अपनी ही सरकार के खिलाफ लगातार आवाज उठाने वाले लोबिन हेम्ब्रम ने भी एक बार फिर स्थानीय नीति और नियोजन नीति पर सरकार को घेरा और जल्द ही इसे लागू करने की मांग की. विधायक लॉबिन हेम्ब्रेम ने कहा कि हर हाल में अंतिम सर्वे सेटलमेंट के आधार पर स्थानीय नीति तय करना होगा.
नारे लिखी एक जैसी टी-शर्ट और हाथ में तख्ती लिए विधायकों ने कहा कि सूबे में 17 साल बीजेपी की सरकार रही. बाहरी लोगों को एसटी-एससी की जमीनें दी गईं. आज जो भाषा विवाद है उसकी जड़ यही है. इस कारण झारखंड की स्थिति पेचिदा हो गई है. कहा कि स्थानीय नीति लागू करने का समय सीमा तय हो.
रिपोर्ट : रंजना कुमारी, रांची ब्यूरो
Recent Comments