धनबाद (DHANBAD) : गुरुवार को हीरापुर अभय सुंदरी गर्ल्स हाई स्कूल में गुरुवार को भूत की ऐसी अफवाह उड़ी कि बच्चों में अफरा-तफरी मच गई. बच्चे क्लास छोड़कर बाहर की तरफ भागने लगे. इस घटना से स्कूल प्रबंधन भी परेशान हो गया. आनन-फानन में स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस मामले की जानकारी लेने पहुंची तो स्कूल की एक छात्रा ने बताया कि सभी बच्चे अपनी कक्षा में पढ़ाई कर रहे थे. तभी ‘सब को मार दूंगा’, इस तरह की जोर-जोर से अजीब सी आवाजें आने लगी.
बच्चे डर कर जैसे-तैसे मैदान में भागे
आवाज सुनकर बच्चे सहम गए, टीचर आवाज के बारे में जानने के लिए जैसे ही क्लास से बाहर निकलीं, तभी क्लासरूम का दरवाजा खुद-ब-खुद बंद हो गया. इसके बाद सभी बच्चे डर से क्लासरूम से निकल बाहर मैदान की तरफ भागने लगे. स्कूल की शिक्षिका ने बताया कि कक्षा 4 नम्बर के नीचे कुछ अन्य बच्चों की कक्षा चल रही थी. उन्होंने अंदेशा जताया कि बच्चे आपस में झगड़ पड़े. इसकी आवाज ऊपर के क्लास रूम तक पहुंची और बच्चे डर गए. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. डरी-सहमी एक बच्ची को उनके अभिभावक को बुलाकर घर भेज दिया गया. सचिव एवं अधिवक्ता सोमनाथ चौधरी भी घटना सुनकर वहां पहुंचे. उनका कहना है कि किसी ने शरारत की है. बता दें कि यह स्कूल काफी पुराना है और हीरापुर में संचालित है. शरारत करने वाले कौन लोग थे और ऐसी हरकत क्यों की, पुलिस इसकी जांच कर रही है.
रिपोर्ट : अभिषेक कुमार सिंह, धनबाद
Recent Comments