पलामू(PALAMU): झारखंड प्रदेश एनसीपी के प्रदेश प्रवक्ता सूर्या सिंह ने अपनी मुहिम #savebetla_savepalamu के तहत फिर से लिखा रेल मंत्री भारत सरकार को पत्र. उन्होंने कहा है कि झारखंड प्रदेश स्थित पलामू टाइगर रिजर्व के कोर एरिया के बाहर से रेलवे ट्रैक बनाने/ हस्तांतरित करने के संदर्भ में उन्होंने कहा है कि पूर्व में भी पत्रांक 101-21 दिनांक 31/5/21 के द्वारा पलामू टाइगर रिजर्व के कोर एरिया से गुजरने वाली रेलवे लाइन को कोर एरिया के बाहर से गुजारने के संबंध में लिखा था.
इस संदर्भ में 13 जनवरी 2020 को रेलवे बोर्ड के चेयरमैन की अध्यक्षता में टाइगर रिजर्व व वन अधिकारियों के बीच एक उच्च स्तरीय बैठक की गई थी. बैठक में पलामू टाइगर रिजर्व के कोर एरिया के बाहर वैकल्पिक मार्ग का सर्वेक्षण हेतु निर्णय लिया गया था. परंतु दुर्भाग्य की बात है कि सर्वेक्षण का कार्य अभी तक प्रारंभ नहीं किया गया है. रेल मंत्री को लिखे पत्र में सूर्या सिंह ने कहा है कि पलामू टाइगर रिजर्व में दूसरे अन्य टाइगर रिजर्व से बाघों को लाने की तैयारी चल रही है. उन्होंने आग्रह किया है कि वन्यजीवों के संरक्षण व राष्ट्रीय उद्यान बेतला की खोई पहचान दिलाने के लिए इस पत्र के आलोक में यथाशीघ्र कार्रवाई करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा है कि पलामू टाइगर रिजर्व कोर एरिया से रेल लाइन गुजरने से टाइगर रिजर्व कोर एरिया दो भाग में बंटा हुआ है. जिससे आए दिन किसी न किसी वन्यप्राणी की रेल से कटकर मौत हो जाती है. वहीं पलामू टाइगर रिजर्व कोर एरिया में वन्यप्राणियों का आज़ाद विचरण नहीं हो पाता है. वन्यप्राणी की रक्षा और पर्यटन के विकास को ध्यान में रखते हुए टाइगर रिजर्व कोर एरिया से रेल लाइन का स्थानांतरण सबसे जरूरी है.
रिपोर्ट : जफर हुसैन, हुसैनाबाद, पलामू
Recent Comments