अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज़पेपर तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें, शुक्रवार दिनांक 4 मार्च 2022 को कोयलांचल के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं -
डरावनी आवाज से स्कूल में भगदड़, रोने लगी बच्चियां : शहर के हीरापुर स्थित अभय सुंदरी बालिका उच्च विद्यालय में गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब कथित तौर पर डरावनी आवाज सुनकर एक क्लास रूम में परीक्षा दे रही बच्चियां बदहवास भागने लगी. एक छात्रा बेहोश हो गई, वहीं कई बच्चियां रोने चिल्लाने लगीं. कुछ छात्राएं इतनी डरी हुई थीं कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. स्कूल प्रबंधन इसे छात्राओं को डराने की कोशिश या मात्र अफवाह मान रहा है. (प्रभात खबर)
विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ अर्धनग्न प्रदर्शन : विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ गुरुवार को बाघमारा के कई पंचायतों के ग्रामीणों ने रणधीर वर्मा चौक पर अर्धनग्न प्रदर्शन किया. विरोध करने वालों में बाघमारा अंचल के दरिदा, झगड़ा ही तथा आमताल के ग्रामीण शामिल थे. ग्रामीणों ने विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कहा विधायक का काम जनहित में काम करना होता है, अगर वह जनता का नुकसान करे तो उन्हें विधायक बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. आरोप है कि 200 एकड़ भूखंड पर बाघमारा विधायक व उनके समर्थकों ने जबरन अवैध कब्जा कर घेराबंदी कर ली है. (प्रभात खबर)
बड़े भाई ने अपने सालों के साथ मिलकर की छोटे भाई की हत्या चार गिरफ्तार : घर का मालिक बनाए जाने पर कच्छी बलिहारी बीसीसीएल अस्पताल के समीप रहने वाले मुन्ना कुमार की हत्या उसके बड़े भाई दीपक कुमार ने 25 फरवरी को अपने 2 सालों और उनके एक दोस्त के साथ मिलकर की थी. पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से हत्या में प्रयुक्त लोहे का मूसल, एक तेजधार हथियार, बाइक व एक मोबाइल जप्त किया है. यह जानकारी गुरुवार को एसएसपी संजीव कुमार ने अपने कार्यालय में पत्रकारों को दी. (प्रभात खबर)
कापासारा में फिर धसी चाल, 2 लोगों के मरने की आशंका : ईसीएल की कापसरा आउटसोर्सिंग में गुरुवार की सुबह अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से 2 लोगों के मरने की चर्चा है. स्थानीय लोगों के अनुसार घटना में 2 लोग घायल भी हुए हैं. इधर ईसीएल प्रबंधन, सीआईएसएफ एवं स्थानीय पुलिस इसे महज अफवाह बता रहे हैं. गुरुवार की सुबह से शाम तक एसडीपीओ पीतांबर सिंह खरवार, निरसा थाना प्रभारी दिलीप यादव, बीडीओ विनोद कर्मकार, ईसीएल अधिकारी और सुरक्षा टीम दो दो बार घटनास्थल का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने किसी के मरने की पुष्टि नहीं की है. (प्रभात खबर)
स्वच्छता सर्वेक्षण में फीडबैक देने में धनबाद बना नंबर वन : स्वच्छता सर्वेक्षण में फीडबैक देने के मामले में धनबाद नंबर वन बन गया है. पूरे राज्य में धनबाद के लोगों ने अपने शहर के बारे में स्वच्छता एप के माध्यम से सर्वाधिक फीडबैक दिया है. धनबाद के 3998 लोगों ने स्वच्छता सर्वेक्षण पर अपना फीडबैक दिया है. स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 को लेकर पूरे देश में काउंट डाउन शुरू हो गया है. इसके तहत शहर में सफाई की स्थिति का आकलन करने के लिए वहां के सिटीजन से फीडबैक लिया जा रहा है. ( हिंदुस्तान)
बाबा धाम इंटरसिटी से ₹75 में जा सकेंगे रांची : दुमका रांची बाबा धाम इंटरसिटी का गुरुवार को दुमका से हरी झंडी दिखाकर विधिवत उद्घाटन किया गया. 4 मार्च से ट्रेन रांची और 5 मार्च से दोनों ओर से चलेगी. 5 मार्च से लोग ₹75 किराया देकर अनारक्षित टिकट पर रांची जा सकेंगे. धनबाद से दुमका जाने के लिए यात्रियों को बाबा धाम इंटरसिटी के अनारक्षित बोगी में पचासी रुपए किराया चुकाना होगा. ( हिंदुस्तान)
Recent Comments