अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज पेपर, तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. शुक्रवार, दिनांक 4 मार्च को संथाल परगना के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं –
यूक्रेन से लौटने पर दुमका में फूल माला से हुआ आदित्य का स्वागत - यूक्रेन में फंसे दुमका के आदित्य कुमार गुरुवार की शाम रांची होकर दुमका अपने घर पहुंचे. हरना कुंडी अपने घर पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने आदित्य का फूल माला से स्वागत किया. यूक्रेन में नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में सेकंड ईयर का छात्र हैं. आदित्य हंगरी के रास्ते भारत पहुंचे. (हिंदुस्तान)
जन आक्रोश रैली में उठी मांग 1932 के खतियान आधारित नियोजन नीति लागू करें : 1932 के खतियान आधारित स्थानीय और नियोजन नीति लागू करने और भोजपुरी, मगही सहित बाहरी भाषाओं को झारखंड के क्षेत्रीय भाषाओं की सूची से बाहर करने सहित नौ सूत्री मांगों को लेकर आदिवासी छात्र छात्राओं ने दुमका में जन आक्रोश रैली निकाली. (हिंदुस्तान)
दुमका से नई दिल्ली के लिए दौड़ेगी ट्रेन, दोहरीकरण की भी होगी पहल : एक्सप्रेस ट्रेन का उपराजधानी दुमका तक विस्तार करने के साथ साथ दुमका से दिन में रांची के लिए एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत हो गई. मयूराक्षी एक्सप्रेस का विस्तार करने के बाद सांसद सुनील सोरेन की ओर से दुमका को मिली दूसरी बड़ी यह सौगात है. इसके साथ ही राजधानी रांची के लिए दुमका से दो ट्रेन हो गई है. (प्रभात खबर)
1932 के खतियान आधारित स्थानीयता व नियोजन नीति लागू करे राज्य सरकार : छात्र समन्वय समिति के सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय इकाई के आह्वान पर राज्य में 1932 के खतियान आधारित स्थानीयता व नियोजन नीति बनाने व उसे लागू करने की मांग तथा बाहरी भाषाओं को मान्यता दिए जाने के विरोध में गुरुवार को जन आक्रोश रैली निकाली गई. (प्रभात खबर)
गोड्डा जिला
बम के धमाके के पीछे भयावह थी रात, जागकर करना पड़ा गुजारा : सदर प्रखंड के पांडुबथान गांव की श्रुति सुमन यूक्रेन से सकुशल लौट आई. श्रुति के अभिभावक रांची पहुंचने पर लाने गए थे. श्रुति गुरुवार को दोपहर में गोड्डा पहुंची तथा मां पिता का आशीर्वाद लिया. श्रुति के पहुंचने पर जिला प्रशासन की टीम ने भी श्रुति का घर पहुंच कर हाल जाना है तथा बिताए गए दिनों को साझा किया. बताया कि वहां बम धमाके से नींद खुली उसके बाद पूरी रात जाग कर गुजारा करना पड़ा. (प्रभात खबर)
ओपीसी कार्यालय के समक्ष सुरक्षा अपराधियों ने दिया धरना : राजमहल कोल परियोजना के ओपीसी कार्यालय के मुख्य द्वार के समक्ष गुरुवार को झारखंड मजदूर कल्याण संघ के बैनर तले परियोजना में कार्य कर रहे प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया. (प्रभात खबर)
जामताड़ा जिला
सड़क हादसे में कमी लाने के लिए सुरक्षा नियमों का कराएं पालन : डीसी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में गुरुवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई. इस दौरान सड़क सुरक्षा को लेकर विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई. कहा जिले में ज्यादातर दुर्घटनाएं तेज गति से वाहन चलाने के कारण होती हैं. इसे रोकने के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाए.
देवघर जिला
सड़क हादसे में वृद्ध की मौत, शव के साथ लोगों ने 2 घंटे किया सड़क जाम : देवघर- कुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्णकोल के समीप बाइक के धक्के से घायल वृद्ध की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गई. मृतक मडल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. वह कुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्णकोल के रहने वाले थे. चिकित्सक ने मृत घोषित कर बैद्यनाथधाम ओपी पुलिस को मामले से अवगत करा दिया.
Recent Comments