अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज पेपर, तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें.  शुक्रवार, दिनांक 4 मार्च को जमशेदपुर  के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं -

व्यवसाय बढ़ाने के साथ सामाजिक कार्य करती रहेगी टाटा स्टील : एन.चंद्रशेखरन - जे एन टाटा की जयंती पर संस्थापक दिवस समारोह में शिरकत करने आए टाटा सन्स के चेयरमैन एन.चंद्रशेखरन ने कहा कि टाटा के सिद्धांतों पर चलते हुए कंपनी शहर को विश्वस्तरीय बनाने की कोशिशें करती रहेगी. ( प्रभात खबर )

गोलमुरी, बर्मामाईंस और टेल्को में छिनतई करनेवाले 5 गिरफ्तार -  पुलिस ने गोलमुरी, बर्मामाईंस और टेल्को में छिनतई करने वाले 5 युवकों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 4 मोबाइल, छिनतई किया हुआ पर्स और वारदात में प्रयुक्त दो बाईक भी बरामद किया है. ( प्रभात खबर )

टेंपो चालक से मोबाइल छीन भाग रहा बदमाश पकड़ाया, साथी फरार : साकची रेड cross भवन के पास बुधवार को स्कूटी सवार दो युवकों ने टेंपो चालक से मोबाइल छीना और भागने लगे. चिल्लाने पर लोगों ने एक को पकड़कर पीट दिया. वह सोनारी का रहनेवाला है. दूसरा युवक फरार हो गया. सूचना पर पुलिस पहुंची और पकड़े गए युवक की निशानदेही पर दूसरे की तलाश में जुट गई. (प्रभात खबर)

औद्योगिक विकास की अनदेखी से उद्यमी निराश : झारखंड सरकार के बजट से आदित्यपुर के उद्यमियों ने असंतोष व्यक्त किया है।उद्यमियों का कहना है कि रोजगार सृजन और अर्थव्यवस्था में एमएसएमई का सबसे ज्यादा योगदान होता है लेकिन उस सेक्टर के लिए बजट में कुछ नहीं है.वहीं कांग्रेसियों ने संतोष व्यक्त किया और भाजपाईयों ने नाराज़गी व्यक्त की है. (हिंदुस्तान)

सबलीज पर बैठक में उठेगा मालिकाना हक का मुद्दा : जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने राज्य के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर टाटा सबलीज मामले में सात मार्च को सरकार में होनेवाली बैठक को लेकर कई मुद्दों को उठाया है. उन्होंने कहा है कि 59सबलीज में राजस्व नियमों का उल्लंघन हुआ है. (हिंदुस्तान)

ट्रेलर की चपेट में आकर सड़क पर तड़प रहे थे युवक, स्वास्थ्य मंत्री ने एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल भेजा : जमशेदपुर से सटे सरायकेला के चौका के दुलमी घाटी में ट्रेलर की चपेट में आकर तीन युवक सड़क पर घायल पड़े हुए थे. रांची जाने के क्रम में वहां से गुजरते स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने उन युवकों को देखा और  एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल भेजा. (हिंदुस्तान)