रांची (RANCHI) : विधानसभा बजट सत्र के पांचवे दिन पांकी विधायक शशि भूषण मेहता पांकी को अनुमंडल बनाने की मांग को लेकर घण्टों धरने पर बैठे रहे.
दो घन्टे बाद  विधानसभा अध्यक्ष के निर्देश पर विधायक इरफान अंसारी और नवीन जायसवाल ने उन्हें धरने से उठाया और सदन की में ले गए.
इस पर पांकी विधायक शशि भूषण मेहता ने कहा कि पांकी अनुमंडल की पूरी अहर्ता रखता है. पांकी में अनुमंडल पुलिस कार्यालय भी है. उन्होंने कहा कि पांकी को अनुमंडल बनाने की मांग नयी नहीं है. अनुमंडल बनाने को लेकर आंदोलन 20 वर्षो से चल रहा है. उन्होंने कहा कि वह इस मामले को सदन में भी उठाएंगे.