रांची (RANCHI) : विधानसभा बजट सत्र के पांचवें दिन शुक्रवार को कार्यवाही शुरू होने के बाद से सदन में हंगामा जारी है. विपक्ष के द्वारा वेल में आकर लगातार हंगामा किया जा रहा है. बता दें कि 45 मिनट के लिए हाउस स्थगित हो गया था. लेकिन 12:00 बजे हाउस शुरू होते ही विपक्ष का सदन के अंदर फिर से हंगामा शुरू हो गया है. बीजेपी के पांकी विधायक शशिभूषण मेहता सदन के बाहर धरना प्रदर्शन पर बैठे हुए हैं. माननीय कई घंटों से अपनी मांगो का तख्ता लेकर धरने पर बैठे हैं. स्पीकर ने धरना से उठने के लिय सदन के अंदर से तीन विधायकों को भेजा है.
रिर्पोट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो)
Recent Comments