रांची (RANCHI) : बजट सत्र के पांचवे दिन शुक्रवार को सदन में लंच ब्रेक के बाद अधिकारियों की गैरमौजूदगी का मसला उठा. बोकारो विधायक बिरंची नारायण,ने सवाल खड़े किए. साथ ही, कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि अधिकारी सदन को हल्के में लेते हैं. उनकी उपस्थिति अनिवार्य होनी चाहिए. कहा कि बजट पर चर्चा के दौरान अधिकारी गायब हैं. रांची विधायक सीपी सिंह ने स्पीकर से मांग की कि जबतक सभी विभागों के सचिव नहीं आते, तब तक सदन को स्थागित कर दिया जाए. कांग्रेस विधायक इरफ़ान अंसारी ने भी अधिकारियों की गैरमौजूदगी को सदन में रखा. स्पीकर रविंद्रनाथ महतो ने संसदीय कार्यमंत्री अलमगीर आलम को सभी अधिकारियों की उपस्थिति को अनिवार्य रखने के लिए कहा है.