अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज पेपर, तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. मंगलवार, दिनांक 5 मार्च को जमशेदपुर के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं –
यूक्रेन से लौटी छोटा गोविंदपुर की सृष्टि गर्ग, कहा-उम्र भर याद रहेगी यह जद्दोजहद : यूक्रेन में फंसी सृष्टि गर्ग तमाम चुनौतियों का सामना करने के बाद अपने शहर जमशेदपुर लौट आई. परिजनों ने राहत की सांस ली. सृष्टि अन्य भारतीय छात्रों के साथ 1400किलोमीटर की यात्रा कर पोलैंड सीमा तक पहुंची और फिर वहां भारतीय दूतावास की मदद से अपने देश. 1400 किलोमीटर का ये सफर बस, ट्रेन, टैक्सी से पूरा हुआ. पैदल भी चलना पड़ा, बंकर में भी छुपना पड़ा. ( प्रभात खबर )
ठेकेदार पर 30लाख की धोखाधड़ी का केस : कदमा गोविंदनगर में आईडीबीआई के मैनेजर रविभूषण ने कदमा श्याम पथ के मेसर्स अंजलि एसोसिएट के प्रोपराईटर व ठेकेदार गुंजन कौशिक के खिलाफ 30लाख रूपये धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज़ कराई है. (प्रभात खबर)
चेकिंग के लिए रोकने पर किन्नरों ने ए एस आई को पीटा : मानगो के उलीडीह शंकोसाई में चेकिंग के लिए बाईक रोकने पर किन्नर जुट गए और पीसीआर-19 के ए एस आई बाबूजी मूर्मू को पीट दिया.ए एस आई ने उलीडीह थाने में प्राथमिकी दर्ज़ कराई है. (प्रभात खबर)
दाऊद के गुर्गे कुट्टी की जमानत याचिका खारिज : एडीजे 1की अदालत ने दाऊद इब्राहिम के गुर्गे अब्दुल माजिद कुट्टी की जमानत याचिका खारिज कर दी.उसे गुजरात एटीएस ने 25दिसंबर 2020को जमशेदपुर के मानगो से गिरफ्तार किया था.वह फर्जी पासपोर्ट पर टेल्को में छिप कर रह रहा था.गुजरात एटीएस को 1996से हथियार बरामदगी के मामले में उसकी तलाश थी. (हिंदुस्तान)
वापस होगी टाटा स्टील में शामिल रैयती ज़मीन, विधानसभा में उठा मुद्दा : घाटशिला के विधायक के प्रश्न पर भूमि सुधार मंत्री ने जवाब दिया कि 2005 में हुए लीज समझौते में स्पष्ट उल्लेख है कि टाटा लीज़ में कोई रैयती ज़मीन गलती से शामिल कर ली गई है तो उसे रैयत को वापस कर दिया जाएगा. (हिंदुस्तान)
Recent Comments