अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज पेपर, तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. शनिवार, दिनांक 5 मार्च को संथाल परगना के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं –
दुमका जिला
सारजोम बेड़ा फुटबॉल चैंपियनशिप का आगाज छह लाख से अधिक इनाम की होगी बौछार : दुमका जिले में सबसे वृहद स्तर पर आयोजित होने वाले सारजोम बेड़ा फुटबॉल चैंपियनशिप 2022 का शुक्रवार से आगाज हो गया है. टूर्नामेंट का उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि डीआइजी सुदर्शन प्रसाद मंडल, विशिष्ट अतिथि दुमका के जिला खनन पदाधिकारी कृष्ण कुमार किस्कु, नगर परिषद के उपाध्यक्ष विनोद कुमार लाल, समाजसेवी मनोज सिंह पहाड़िया तथा जेएमएम युवा मोर्चा के केंद्रीय उपाध्यक्ष अजय हेंब्रम ने अमर नायक धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व फुटबॉल को किक मारकर किया. (प्रभात खबर)
ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी रेसलिंग चैंपियनशिप के लिए हरियाणा रवाना हुई टीम : सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय रेसलिंग टीम हरियाणा के लिए शुक्रवार को जसीडीह से हमसफर एक्सप्रेस से रवाना हुई. ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी रेसलिंग चैंपियनशिप हरियाणा भिवानी में 7 मार्च से 10 मार्च तक होने वाला है. जिसमें सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के छात्र भाग लेंगे. (हिंदुस्तान)
अपना वतन,अपनी मिट्टी और मां से बेहतर कहीं कुछ नहीं: आदिल - यूक्रेन से लौटे अल्कमा आदिल ने कहा कि अपना वतन, अपनी मिट्टी और अपनी मां से बेहतर कहीं कुछ नहीं हो सकता. मैं काफी खुशी और हर्ष महसूस कर रहा हूं. यूक्रेन के विनित्सिया में नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में थर्ड ईयर के छात्र अल्कमा आदिल दुमका के एसपी महिला कॉलेज के प्राध्यापक डॉ.हनीफ के पुत्र हैं. रोमानिया होते हुए भारत पहुंचे आदिल गुरुवार को नई दिल्ली से फ्लाइट से रांची और वहां से देर रात सड़क मार्ग से दुमका पहुंचे. (हिंदुस्तान)
दो अनाथ बच्चियों को सीडब्ल्यूसी का मिला संरक्षण : बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के समक्ष लगातार ऐसे बच्चे आ रहे हैं, जिनके माता एवं पिता दोनों की मृत्यु हो चुकी है या फिर पिता की मृत्यु हो चुकी है और माता बच्चों की देखरेख और संरक्षण में असमर्थ हैं. शुक्रवार को सीडब्ल्यूसी के सामने जिले के रानीश्वर थाना क्षेत्र के दो अनाथ बच्चियों को चाईल्डलाईन के केन्द्र समन्वयक मधुसूदन सिंह और टीम मेंबर निशा कुमारी के द्वारा सीडब्ल्यूसी के द्वारा प्रस्तुत किया गया. (हिंदुस्तान)
देवघर जिला
आज से चलाया जाएगा स्पेशल ड्राइव : डीसी सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री व विभागीय निर्देशानुसार अंचल क्षेत्र की सभी पंचायतों में स्पेशल ड्राइव चलाकर दाखिल-खारिज व खतियानी रैयतों का नाम जोड़ा जाएगा. इसको लेकर अंचल के सभी पंचायत भवनों में पांच से लेकर 25 मार्च तक अलग-अलग तिथियों में शिविरों का आयोजन किया जाएगा. (हिंदुस्तान)
निगम की कार्यवाही का असर नहीं अतिक्रमण हटाने के बाद फुटपाथ पर फिर सज गई दुकानें : महाशिवरात्रि के पूर्व नगर निगम ने शहर की सड़कों और फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए जोरदार अभियान चलाया. इसके बाद निगम ने दावा किया था कि 200 से ज्यादा दुकानों को हटाकर सड़क अतिक्रमण मुक्त कर लिया गया है. अभियान के दौरान सड़क पर कब्जा जमाए कई दुकानदारों से जुर्माना भी वसूला गया. निगम की कार्यवाही के बाद भी हालात नहीं सुधरे। बाजार से लेकर निगम क्षेत्र के फुटपाथ पर दुकानदारों व रेहड़ी वालों का दोबारा अतिक्रमण शुरू हो गया है. (प्रभात खबर)
साहेबगंज जिला
रात 2:20 बजे परिजन ने डीसी से फोन पर लगाई फरियाद - सदर अस्पताल से गुरुवार की देर रात करीब 2:20 बजे एक परिजन डीसी रामनिवास यादव को फोन कर अपने गर्भवती मरीज के प्रसव के लिए गुहार लगा रहे थे. कहा - सर ! यहां कोई डॉक्टर नहीं है. दरअसल, ठाकुरगंटी सनौली से रानी कुमारी को प्रसव के लिए सदर अस्पताल लाया गया था. लेकिन रात में किसी डॉक्टर व नर्स के सुधि नहीं लेने पर परिजन ने डीसी को फोन लगाकर पूरी घटना की जानकारी दी. (हिंदुस्तान)
नियम विरुद्ध एस क्रशर प्लांट को लोकेशन से हटाया 136 संचालकों पर की गई प्राथमिकी : साहेबगंज समाहरणालय में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की टीम द्वारा केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड के सदस्य सचिव के नेतृत्व में जिले में खनन गतिविधियों की समीक्षा के लिए जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक की गई जिसमें अवैध खनन पर कार्यवाही की गई. बैठक के दौरान एनजीटी की 6 सदस्य टीम द्वारा जिले में माइनिंग गतिविधियों से संबंधित विस्तृत जानकारी ली गई जहां प्रजेंटेशन के माध्यम से डीसी रामनिवास यादव ने पूरी टीम को जिले में संचालित माइनिंग गतिविधियों से अवगत कराया. (प्रभात खबर)
वेब सीरीज रुद्रा में अभिनेता अजय देवगन के साथ नजर आए साहिबगंज के अमित कौशिक : शहर के भरतीया कॉलोनी निवासी अमित कौशिक उर्फ सुमन अब बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन के साथ वेब सीरीज रुद्रा फिल्म में नजर आ रहे हैं. शुक्रवार 4 मार्च को हॉटस्टार पर रिलीज हुई वेब सीरीज रुद्रा में अजय देवगन के साथ अमित कौशिक ने डेब्यू किया है. (प्रभात खबर)
जामताड़ा जिला
खतियान यात्रा से युवाओं को जागरूक करने का प्रयास : खतियान आधारित स्थानीय नीति की मांग के समर्थन में शुक्रवार को जन जागरण अभियान के तहत निकली खतियान यात्रा जामताड़ा गांधी मैदान पहुंची. मौके पर इमाम शफीक ने कहा कि यह यात्रा 28 फरवरी को रांची से शुरू हुई है, जो प्रदेश के सभी 24 जिलों का भ्रमण करेगी. (हिंदुस्तान)
गोड्डा जिला
पुलिस कस्टडी में युवक से मारपीट करने पर अस्पताल में परिजनों ने काटा बवाल : पुलिस कस्टडी में युवक की पिटाई का आरोप लगाते हुए महागामा अस्पताल में मरीज के परिजनों ने शुक्रवार की देर शाम जमकर बवाल काटा. परिजनों का आरोप था कि जियाउद्दीन अंसारी के साथ पुलिस ने मारपीट की है. अस्पताल पहुंचे परिजनों ने इसको लेकर काफी हंगामा किया तथा युवक को छोड़ने का दबाव बनाया. (प्रभात खबर)
Recent Comments