पलामू(PALAMU): बालिका उच्च विद्यालय हैदरनगर की छात्राओं का इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा का सेंटर 15 किलोमीटर दूर हुसैनाबाद प्रखंड के कामगारपुर स्थित अपग्रेडेड हाईस्कूल कर दिया गया है. जबकि प्लस टू उवि के छात्रों का परीक्षा केंद्र होम ब्लॉक में ही रखा गया है. छात्राओं और उनके अभिभावकों ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों की अदूरदर्शिता पर रोष जताया है. विभागीय अधिकारी और प्रशासन से इस निर्णय को वापस लेने और छात्राओं का परीक्षा केंद्र हैदरनगर के किसी विद्यालय में कराने की मांग अभिभावकों ने किया है.
सरकार के जारी दिशा निर्देश के तहत छात्राओं का परीक्षा केन्द्र गृह प्रखंड में ही रखना है. छात्राओं ने क्षेत्रीय विधायक कमलेश कुमार सिंह और हुसैनाबाद एसडीओ कमलेश्वर नारायण को इस परेशानी से अवगत कराते हुए उनका परीक्षा केन्द्र गृह प्रखंड हैदरनगर में कराने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा है कि गत कई वर्षों से बालिका उच्च विद्यालय का परीक्षा केन्द्र गृह प्रखंड में ही रहा है. उन्होंने कहा है कि 15 किलोमीटर दूर परीक्षा केंद्र होने से बच्चियों को परीक्षा केन्द्र तक आवाजाही करने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ेगा. विधायक कमलेश कुमार सिंह ने इस संबंध में जैक सचिव से बात कर समस्या का समाधान करायेंगे.
Recent Comments