धनबाद(DHANBAD): कोयलांचल की दिन भर की खबरें पढ़ें बस एक नजर में 

झारखंड के 1, 01,101 करोड़ के बजट में भी धनबाद ठगा महसूस कर रहा है कोयलांचल में अगर सिटी बसें फिर से शुरू हो जाती हैं ,शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज को अत्याधुनिक बना लिया जाता है तो यह तो अच्छी बात है लेकिन क्या कोयलांचल धनबाद को इस बजट से इतना ही मिलना चाहिए. यह एक बहुत बड़ा सवाल है ..और यह सवाल गठबंधन सरकार के साथ-साथ यहां के जनप्रतिनिधियों के लिए भी है. ... कोयलांचल को ज्यादा सुविधा नहीं मिलने का जिस तरह की कड़ी प्रतिक्रिया जनप्रतिनिधियों (चाहे वह किसी भी दल से जुड़े हो) होनी चाहिए थी ,देखने को नहीं मिल रही है. 

रूस और यूक्रेन के बीच चल रही लड़ाई में फंसी धनबाद बरटांड़  पंडित क्लीनिक रोड की रहने वाली सौम्या हेजल टोपनो  अपने घर धनबाद पहुंच गई है.  घर पहुंचते ही माता- पिता और परिजनों की पीड़ा ,खुशी के आंसू के रूप में छलक पड़े. बेटी भी अपने को परिवार के बीच पाकर बेहद खुश थी ,बता दें कि सौम्या रोमानिया में फंसी हुई थी, वह मेडिकल की थर्ड ईयर की छात्रा है, 2019 में उसने यूक्रेन की राजधानी कि से  लगभग 300 किलोमीटर दूर  विनेटसिया मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में एडमिशन लिया था. सौम्या के पिता के पॉल टोपनो धनबाद रेल मंडल (चंद्रपुरा)में रेल कर्मचारी है.

धनबाद पब्लिक स्कूल, मेन ब्रांच ने छात्रा को फीस नहीं देने पर परीक्षा  से वंचित कर दिया है. झारखंड अभिभावक संघ  के जिलाअध्यक्ष कैप्टन प्रदीप मोहन सहाय का कहना है कि झारखंड सरकार के  आदेश पत्रांक संख्या 1006 / 25 जून 2020 के अनुसार किसी भी छात्र को किसी भी परिस्थिति में शिक्षा एवं परीक्षा से वंचित नहीं किया जा सकता है.  लेकिन धनबाद पब्लिक स्कूल ,मुख्य शाखा में आज से वार्षिक परीक्षा शुरू हुई , 

कतरास के  कपड़ा पट्टी में आज एक बड़ा हादसा  टल गया.  एक मकान का आधा हिस्सा  भरभरा कर गिर पड़ा.  हालांकि किसी के  घायल होने की सूचना नहीं है.. मकान  मालिक भाड़ेदार में विवाद चल रहा है.  भाड़े में पिंटू साव अपने पूरे परिवार के साथ रहते है.  भाड़ेदार और मकान मालिक में विवाद के  कारण भाड़ेदार  मकान का रिपेयरिंग नहीं करा पा रहा है.  घर में करीब 10 सदस्य रहते है. अगर मकान की रिपेयरिंग नहीं की गई तो भगत मोहल्ला में कुछ माह पहले हुई  घटना की पुनरावृति  हो सकती थी. 

चिरकुंडा  के डुमरकुंडा सड़क किनारे एक अज्ञात महिला का शव क्षत -विक्षत स्थिति में मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है.  इधर ,घटना की खबर पाकर चिरकुंडा पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है . पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर  पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है .जानकारी के अनुसार शनिवार संध्या स्थानीय ग्रामीण को सदी हुई  लाश की बदबू मिली, जिसके बाद इसकी सूचना चिरकुंडा पुलिस को दी गई . चिरकुंडा पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

10 मार्च को  चुनाव परिणाम को देखते हुए  डीवीसी मैथन की सीआईएसएफ की टीम ने  शनिवार को 53 वा स्थापना दिवस मनाया.  इस अवसर पर मुख्य अतिथि डीवीसी मैथन, के मुख्य अभियंता बीबी दास एवं सीआईएसएफ कमांडेंट प्रदीप कुमार विश्वकर्मा को सीआईएसएफ टीम ने   पैरेड कर सलामी दी , उसके बाद मुख्य अतिथि सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा पर्यावरण सुरक्षा को लेकर पौधारोपण किया गया. मौके पर सीआईएसएफ कमांडेंट प्रदीप कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि सीआईएसएफ की स्थापना 1969 में हुई थी, जिसके बाद से विभिन्न इकाइया  देश की सेवा में तत्पर रहती है.