धनबाद (DHANBAD) : धनबाद में होली के दौरान हुड़दंग करने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी. गोविंदपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई, जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी, डीएसपी अमर कुमार पांडेय और काफी संख्या में लोग शामिल हुए. गुरुवार को हुई इस बैठक की अध्यक्षता पुलिस इंस्पेक्टर उमेश प्रसाद सिंह ने की. बैठक में दोनों समुदाय के लोगों ने भाग लिया, बीडीओ संतोष कुमार ने ठाकुरबाड़ी टर्निंग के समीप जीटी रोड के गड्ढे की भराई एनएचएआई से कराने का आश्वासन दिया. डीएसपी अमर कुमार पांडेय ने होली के पूर्व बाजार क्षेत्र की साफ-सफाई तथा होलिका दहन स्थल जीटी रोड किनारे पुलिस की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया.
24 X 7 चौकस रहेगा प्रशासन
डीएसपी अमर पांडेय ने कहा कि होली के दौरान प्रशासन चौकस रहेगा. पुलिस अवैध शराब की बिक्री और सोशल मीडिया पर पैनी नजर बनाए रखेगी ताकि कहीं कोई गड़बड़ी नहीं हो. उन्होंने आम लोगों से अपील की कि होली के दिन बाइक अथवा चार पहिया वाहन अपने बच्चों को ना दें, कहा कि इस प्रकार का कदम उठाने से सड़क दुर्घटना में कमी देखी जा सकती है. शांति समिति की बैठक में पहुंचे लोगों ने सड़क जाम के साथ-साथ पानी, बिजली आदि समस्याओं को भी उठाया. जिस पर अमल करने की बात कही गई.
Recent Comments