चाईबासा (CHAIBASA) : टाटा स्टील के ओर माइन्स एंड क्वैरीज़ (OMQ) डिवीजन द्वारा आयोजित यह आयोजन 23 नवंबर 2025 को ओडिशा के क्योंझर जिले के वैली टाउन जोडा में होगा. कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 6:00 बजे जोड़ा सेंट्रल प्लेग्राउंड से होगी.
इस रन-ए-थॉन में तीन प्रतिस्पर्धी श्रेणियां रखी गई हैं, 10K और 7K (पुरुष व महिला वर्ग), 5K (लड़के व लड़कियां) और एक गैर-प्रतिस्पर्धी 2K दौड़ (PwDs) के लिए. आयोजन में ₹5.67 लाख का कुल पुरस्कार रखा गया है. खास बात यह है कि प्रत्येक प्रतिभागी की ओर से एक पौधा लगाया जाएगा, जिससे फिटनेस के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया जाएगा.
ओएमक्यू के महाप्रबंधक अतुल कुमार भटनागर ने कहा, “जोडा रन-ए-थॉन 2025 का उद्देश्य समुदाय को एक साथ लाना, फिटनेस को बढ़ावा देना और पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना है. मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि वे इसमें भाग लें और एक स्थायी भविष्य की दिशा में हर कदम आगे बढ़ाएं.”
टाटा स्टील में खेल जीवनशैली का अभिन्न हिस्सा है. कंपनी की स्थापना से ही उसका उद्देश्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों को बढ़ावा देना और खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना रहा है. टाटा स्टील जमशेदपुर, कोलकाता, नोआमुंडी और मेरामंडली सहित अपने विभिन्न परिचालन क्षेत्रों में भी नियमित रूप से प्रतिस्पर्धी दौड़ आयोजन करती रही है, ताकि स्वस्थ और जागरूक समाज का निर्माण किया जा सके.
रिपोर्ट : संतोष वर्मा

Recent Comments