रांची- कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय ने उत्तराखंड में कांग्रेस की हार को लेकर इस्तीफा दे दिया है.दीपिका पांडेय ने राष्ट्रीय सचिव के पद से भी इस्तीफा दे दिया है.
दीपिका पांडे ने उत्तराखंड में पार्टी की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए सह प्रभारी के पद से भी इस्तीफा दे दिया है. उत्तराखंड चुनाव में कांग्रेस की हार हुई है.दीपिका पांडेय विधानसभा चुनाव के लिए सह प्रभारी बनाई गई थीं.दीपिका पांडेय महागामा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की विधायक हैं.
इधर दिल्ली में पांच राज्यों में अपनी हार को लेकर कांग्रेस आलाकमान समीक्षा कर रहा है. हाल में संपन्न हुई पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की बुरी तरह से हार हुई है.
Recent Comments