अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज़पेपर तो एक नजर में देंखे सोमवार, दिनांक 14 मार्च को कोयलांचल के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं -
डीएम एफटी का पैसा मिला नहीं कंसलटेंट को बाजार फीस से किया 2.75 करोड़ का भुगतान : झारखंड खनिज विकास प्राधिकार में निधि का विचलन कर वित्तीय अनियमितता करने का मामला सामने आया है. डीएमएफटी फंड की राशि मिली नहीं और कंसलटेंट को डीपीआर का 2.75 करोड़ रुपए का भुगतान कर दिया गया. अब मामले को लेकर कार्यपालक अभियंता सह टीएम इंद्रेश शुक्ला और सहायक अभियंता पंकज कुमार झा आमने सामने हैं. शुक्ल ने इसकी नगर विकास विभाग में शिकायत करने की बात कही है. (प्रभात खबर)
पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर निकाली चेतना रैली, सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोपी : पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के तहत संगठन की जिला इकाई ने रविवार को पेंशन चेतना यात्रा निकाली. साथ ही उच्च विद्यालय धनबाद के प्रांगण में जिला अधिवेशन किया. रैली विनोद मार्केट, लिंडसे क्लब ,तिवारी होटल होते हुए रणधीर प्रसाद वर्मा चौक पहुंची. यहां आयोजित सभा में प्रांतीय अध्यक्ष बृजेश भट्ट सहित अन्य वक्ताओं ने नई पेंशन योजना और पुरानी पेंशन योजना के लाभ हानि पर विचार रखें. (प्रभात खबर)
कार चालक विनोद साहू हत्याकांड, धनबाद में 1 माह से रहे थे तीन आरोपी : धनबाद के मटकुरिया इलाके के रहने वाले कार चालक विनोद कुमार शाह की हत्या के मामले में आसनसोल पुलिस ने अपराधियों को चिन्हित कर लिया है. कुल 4 बदमाशों ने मिलकर कांड को अंजाम दिया. इनमें से तीन 1 महीने से फ्लैट किराया पर लेकर धनबाद में रह रहे थे .कांड की जांच कर रही पुलिस टीम को सिर्फ एक सूत्र मिला जिसके सहारे उसने अपराधियों को चिन्हित किया. (प्रभात खबर)
RTI में पूछे जा रहे अजब गजब सवाल : आरटीआई कानून के तहत लोग अब सरकारी योजनाओं की वर्तमान स्थिति, खर्च ,इससे जुड़ी जानकारी मांगने की बजाए , लोग दूसरों की निजी जानकारी मांग रहे हैं. कई ऐसी जानकारियां मांगी जा रही है जिसकी सूचना देना मुश्किल है .कोई किसी के पास कितनी जमीन है ,इसकी जानकारी मांग रहा है तो कोई अधिकारियों के मेकअप का खर्च बताने को कह रहा है .कोई रिश्तेदार पर अवैध कमाई करने की जानकारी देकर यह मांग कर रहा है कि उसने जो नया फ्लैट लिया है उसकी कीमत कितनी होगी. ऐसे सवालों से जन सूचना पदाधिकारी परेशान दिख रहे हैं. (हिंदुस्तान)
फ्लाई एस की भराई से खदानों और आबादी को बड़ा खतरा : फ्लाई एस की भराई से कोयला खदानों और आसपास की आबादी को खतरा है. कोल इंडिया सेफ्टी बोर्ड की बैठक में इस मुद्दे को गंभीरता से उठाया गया .व्यापक मंथन के बाद कहा गया है कि इस संबंध में पर्यावरण मंत्रालय को पत्र लिख फ्लाई एस भराई संबंधी निर्देश को वापस लिए जाने की मांग की जाएगी. बैठक में मौजूद सेफ्टी बोर्ड के कई सदस्यों ने बताया कि चर्चा में यह बात सामने आई कि कोयला खदानों में फ्लाई एस भरे जाने से खदान की सुरक्षा प्रभावित होती है. धसान का खतरा रहता है. दूसरी तरफ आसपास की आबादी को इसे प्रदूषण का खतरा है. बता दें कि दिसंबर 21 मई पर्यावरण मंत्रालय ने फ्लाई ऐश की भराई संबंधी गजट अधिसूचना जारी की थी. (हिंदुस्तान)
होली स्पेशल ट्रेनों की जनरल बोगियों में यात्रा पर लोगों में असमंजस : रेलवे ने धनबाद और गोमो होकर कई स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. अब तक 4 ट्रेन में बुकिंग भी शुरू कर दी गई है. बुकिंग शुरू होते ही धनबाद होकर चलने वाली शालीमार दरभंगा स्पेशल और गोमो होकर चलने वाली पटना दुर्ग स्पेशल की सभी सीटें बुक हो चुकी हैं. लेकिन इन ट्रेनों में जनरल बोगी जुड़ेंगे या नहीं या इन ट्रेनों में अनारक्षित टिकटों पर यात्रा संभव होगी या नहीं, इस पर कोई भी आधिकारिक सूचना धनबाद रेल मंडल को नहीं दी गई है. (हिंदुस्तान)
Recent Comments