अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज पेपर, तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. सोमवार, दिनांक 14 मार्च 2022को रांची के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं -
सरयू राय हो सकते हैं झारखंड में आम आदमी पार्टी का चेहरा : राजनीति संभावनाओं का खेल है और झारखंड में इस विधा के धुरंधर खिलाड़ी सरयू राय आने वाले दिनों में चौंका सकते हैं. यूपी समेत पांच प्रांतों के विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के तत्काल बाद उन्होंने झारखंड में एक नए राजनीतिक दल का गठन कर इसके संकेत दिए हैं. (दैनिक जागरण)
रुपेश के परिजन पहुंचे विधायक अकेला के आवास, लौटाई राशि : रुपेश पांडेय की हत्या की जांच से असंतुष्ट व विधायक उमाशंकर अकेला के रवैये से नाराज रुपेश से स्वजनों ने विधायक से मिली मदद की राशि लौटा दी है. (दैनिक जागरण)
निजी स्कूलों में हर साल 10 हजार सीट बीपीएल बच्चों के लिए, लेकिन दस साल में 21 हजार का ही नामांकन : राज्य के मान्यता प्राप्त स्कूलों में नियमानुसार हर साल 10 हजार सीटें बीपीएल बच्चों के लिए आरक्षित रखीं जाती हैं. लेकिन दस सालों में महज 21 हजार बच्चों का ही नामांकन इस कोटे से हुआ है. (प्रभात खबर)
सिंदरी का हर्ल खाद फैक्ट्री तैयार, अगले महीने से शुरू होगा ट्रायल : सिंदरी में हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड खाद करखाना बन कर तैयार है. फ्रांस की तकनीक पर आधारित इस कारखाने में अप्रैल से ट्रायल शुरू हो जाएगा. (दैनिक भास्कर)
रांची में पहली बार स्वच्छ वार्डों को मिलेगा स्वच्छता इंसेंटिव : निगम शहर के सभी 53 वार्डों की स्वच्छता रैंकिंग तैयार करेगा. बेहतर परफॉमेंस करने वालों को स्वच्छता इंसेंटिव मिलेगा. (दैनिक भास्कर)
एचईसी – कल कामगारों के खाते में आ सकता है एक माह का वेतन : एचईसी कामगारों को 15 मार्च यानि मंगलवार को एक महीने का वेतन प्रबंधन द्वारा दिया जा सकता है. (दैनिक भास्कर)
Recent Comments