अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज पेपर, तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. सोमवार, दिनांक 14 मार्च 2022को पलामू के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं -
एक ऐसा गांव जहां कभी बंदूक के साये में रहते थे ग्रामीण, आज किताबों से संवार रहे अपनी जिंदगी : पलामू जिले का एक गांव है झारगाड़ा. इस गांव में कभी बंदूक के साये में ग्रामीण रहते थे, लेकिन आज किताबों के माध्यम से अपनी जिंदगी संवार रहे हैं. इस गांव के कई युवा सरकारी सेवा में हैं, वहीं कई इसकी तैयारी में जुटे हैं. इतना बढ़ा बदलाव यहां के युवाओं की इच्छाशक्ति से संभव हुआ है. (दैनिक जागरण)
मानव जीवन के कल्याण का मूलमंत्र साधना और सत्संग : रविवार को चैनपुर प्रखंड के रबदा पंचायत के नैनवा गांव में विहंगम योग का एकल कुंडीय हवन यज्ञ एवं विशेष सत्संग गोष्ठी हुई. सेवा प्रभारी राजकुमार रवि के सहयोग से इसका आयोजन हुआ. (प्रभात ख़बर)
विद्यार्थियों ने भीम चूल्हा पर्यटन स्थल का भ्रमण किया : मोहम्मदगंज: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जपला के छात्रों और शिक्षकों ने भीम बराज पर्यटन स्थल और आसपास के धानी पहाड़ियों का भ्रमण किया. इस दौरान विद्यार्थियों को भीम बराज, भीम चूल्हा और सीता चूआ की जानकारी भी दी गई. (प्रभात ख़बर)
देवरानी संगीत महाविद्यालय में होली मिलन समारोह का आयोजन : रविवार को मेदिनीनगर के रेडमा स्थित देवरानी संगीत महाविद्यालय में होली उत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान संगीत कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ, जिसमें महाविद्यालय से संगीत का शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. (हिंदुस्तान)
भाजपा ने किया अल्पसंख्यकों का विकास - अनवर हयात : भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनवर हयात ने कहा कि झारखंड में महागठबंधन की सरकार में अल्पसंख्यकों के विकास के लिए कुछ नहीं हो रहा है. अभी तक मदरसा बोर्ड का गठन नहीं हुआ है साथ ही उर्दू शिक्षकों की बहाली भी नहीं हो पाई है. बस यह सरकार ने अल्पसंख्यक लोगों को भ्रम में डालकर इनका वोट लिया है. यह बातें उन्होंने अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला कार्यसमिति की बैठक में की. (प्रभात ख़बर)
रिपोर्ट : अमन प्रताप सिंह, पलामू
Recent Comments