अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज पेपर, तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें.  मंगलवार, दिनांक 15 मार्च 2022 को जमशेदपुर  के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं -

बारहवीं के छात्रों में मारपीट, चापड़ के वार से एक जख़्मी, काशीडीह स्कूल के बाहर छुट्टी के समय हुई घटना, पूर्व से दोनों में चल रहा था विवाद : साकची थाना के काशीडीह स्कूल के पास पूर्व के विवाद को लेकर दो लड़कों ने चंदन नाम के लड़के पर चापड़ से वार कर दिया.चंदन को एमजीएम में भर्ती कराया गया है.उसने दोनों छात्रों पर देसी कट्टा लहराने का भी आरोप लगाया है.पुलिसिया जांच के दौरान ही देर रात दोनों पक्षों में समझौता हो गया.    ( प्रभात खबर )

करीम सिटी के दो छात्रों की पिटाई, एक गंभीर : मानगो थाना क्षेत्र के अंतर्गत करीम सिटी college के दो छात्रों पर ओल्ड पुरूलिया रोड में 10-12छात्रों ने हमला कर दिया जिसमें अफरीदी खान और अयान खान गंभीर रुप से घायल हो गए.उन्हें टीएमएच रेफर किया गया है. घायल छात्रों ने आरोपियों पर फायरिंग का भी आरोप लगाया है.                 ( प्रभात खबर )

एजेंट के चक्कर में दुबई जाकर फंसे दो युवक : नौकरी के नाम पर दुबई गए जुगसलाई के दो युवक सैयद मुहम्मद साकिन और मोहम्मद अशरफ वहां फंस गए हैं. परिजनों ने एस एस पी से उन्हें वापस लाने की गुहार लगाई है. परिजनों ने बताया कि दोनों दुबई में भूखे प्यासे हैं जिसकी वीडियो भी उन्होंने भेजी है.मानगो के एक एजेंट ने दुबई के राईडर्स डिलीवरी सर्विसेज़ कंपनी में job दिलाने को प्रति व्यक्ति 85हज़ार देने की बात कही, दोनों ने1.70 लाख दिए थे.दुबई जाने पर कंपनी ने और पैसे की मांग करते हुए एजेंट को जानने से इंकार किया और वीज़ा भी ले लिया. (हिंदुस्तान)

फर्जी पुलिस से बचाने को पर्चे बांट रही असली पुलिस :  शहर में पुलिस के नाम से हो रही ठगी से परेशान जमशेदपुर पुलिस ने आम लोगों के बीच पर्चा जारी किया है जिसमें लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की गई है.घर घर पर्चा बांटा जा रहा है.पुलिस ने पर्चे में बताया है कि पूछताछ के बहाने ठग बात करते हैं और गहने ले लेते हैं,.वे खुद को सादे भेष में तैनात पुलिसवाला बताते हैं. (हिंदुस्तान)

भिलाई पहाड़ी में अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़, शराब बरामद : भिलाई पहाड़ी में आबकारी विभाग ने नकली शराब फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है जहां से अवैध शराब की बोतलों को बरामद किया है.छापेमारी में अवैध शराब बनाने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. 52पेटी नकली शराब, 800लीटर स्प्रिट और 12से 15हजार शराब की खाली बोतलें बरामद हुई हैं. (हिंदुस्तान)