अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज़पेपर तो एक नजर में देंखे मंगलवार दिनांक 15 मार्च के  कोयलांचल  के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं -

 धनबाद में 1.94 लाख, राज्य में 29.90 लाख बच्चों को वैक्सीन देने का लक्ष्य : स्वास्थ्य मंत्रालय ने 12 से 14 साल के बच्चों को पूर्णा टीकाकरण अभियान से जोड़ने की घोषणा कर दी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडविया ने सोमवार को ट्वीट कर देश के सभी अभिभावकों को अवगत कराया है कि देश में 16 मार्च से इस आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण शुरू किया जा रहा है. झारखंड के 12 से 14 साल के बच्चों को बीमारी से बचाव के लिए टीका देने की तैयारी है. (प्रभात खबर)

भाजपा नेता सतीश सिंह की हत्या में 3 को मिली उम्र कैद की सजा : कुस्तौर के भाजपा नेता सतीश कुमार सिंह की हत्या के मामले में सोमवार को धनबाद के अपर जिला व सत्र न्यायाधीश चतुर्थ राजीव आनंद की अदालत ने तीन मुजरिमों को उम्र कैद की सजा सुनाई. अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बलियापुर थाना क्षेत्र के रंगा माटी चेकपोस्ट निवासी जेल में बंद बाबू राजा चंद्रप्रकाश उर्फ सिद्धार्थ सिंह केंदुआ के ललन कुमार दास उर्फ ललन दास की पेशी कराई गई, वहीं कालीपुर के उत्तम महतो उर्फ नीलकंठ महतो मौजूद नहीं था. उसकी ओर से अधिवक्ता ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 317 के तहत प्रतिनिधित्व आवेदन दिया. (प्रभात खबर)

बीसीसीएल, डीजीएमएस के खिलाफ निकाली हल्ला बोल पदयात्रा : बीसीसीएल और डीजीएमएस प्रबंधन किसानों और रैयतों पर मनमानी कर रहे हैं. राज्य सरकार भी रैयतों की संपत्तियों को संरक्षण देने में विफल है. प्रशासनिक अधिकारी भी नहीं सुन रहे हैं. यहां के किसानों और रैयतों पर जुल्म बढ़ता जा रहा है. यह कहना है विस्थापित संघर्ष मोर्चा के संयोजक मंटू महतो का. वह सोमवार को मोर्चा की ओर से आयोजित हल्ला बोल पदयात्रा कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. (प्रभात खबर)

धनबाद के मछली कारोबारी के मुंशी से देवघर में 10. 61 लाख की लूट :  धमनी कुशवाहा मार्ग पर चिकनिया के पास रविवार की रात धनबाद के मछली कारोबारी के मुंशी से 10.61 लाख की लूट हुई है. नकाबपोश अपराधियों ने पिकअप वैन को निशाना बनाया. पिकअप वैन बिहार के कई इलाकों में मछली बेच कर पैसे के साथ धनबाद लौट रही थी. कार और बाइक सवार अपराधियों ने बुढ़ाई से पिकअप वैन को ओवरटेक करना शुरू किया. चिकनिया के पास अपराधियों ने वाहन रोका व मारपीट कर मुंशी से रुपए लूट लिए. (हिंदुस्तान)

खाने पीने के दाम बढ़े ,महंगाई 8 माह के शीर्ष पर : खाने पीने की चीजों के दाम बढ़ने से फरवरी में देश में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 8 महीने के उच्चतम स्तर 6.07% पर पहुंच गई है. 1 साल पहले इसी महीने में यह दर 5.03 प्रतिशत थी जबकि बीते जनवरी के महीने में यह 6.01% दर्ज की गई थी. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इस महीने खाद्य उत्पादकों की कीमतें 5.89% बढ़ी जबकि जनवरी में इसमें 5.43% का उछाल आया था .शहर के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्रों में महंगाई जाता है. (हिंदुस्तान)

बीसीसीएल में 1 दिन में 1.34लाख टन कोयला डिस्पैच का बना रिकॉर्ड : बीसीसीएल में 1 दिन में रिकॉर्ड 1.34 लाख टन कोयले का डिस्पैच 13 मार्च को हुआ. सेल्स विभाग के महाप्रबंधक ने पूछे जाने पर कहा कि यह एक दिन में कोयले का रिकॉर्ड डिस्पैच है. पूर्व में 1 दिन में डिस्पैच का रिकॉर्ड 1. 30 लाख टन था. 13 मार्च को 30 रैक कोयला डिस्पैच हुआ, वही रोड के माध्यम से भी हजारों टन कोयले का डिस्पैच किया गया. वैसे लक्ष्य को लेकर बीसीसीएल में उत्पादन और डिस्पैच दोनों मोर्चे पर तेजी से काम चल रहा है, इसी का परिणाम है कि रिकॉर्ड डिस्पैच हुआ है. (हिंदुस्तान)