अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज पेपर, तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें.  बुधवार, दिनांक 16मार्च 2022 को जमशेदपुर के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं  

मेला व जुलूस पर प्रतिबंध, भड़काऊ गाने और फेक न्यूज़ फारवर्ड पर कार्रवाई : होली और शबे बारात को लेकल बिष्टुपुर माईकल John आडिटोरियम में प्रशासन और शांति समिति के बीच बैठक हुई.विधि व्यवस्था को लेकर रणनीति बनी.ये तय हुआ कि मेला व जुलूस पर प्रतिबंध रहेगा, भड़काऊ गानों और फेक न्यूज़ फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी. (प्रभात खबर)

धालभूमगढ़ में साढ़ू को चाकू मारा : नरसिंहगढ़ सीएचसी के पास दो साढ़ु के बीच आपसी विवाद में चाकूबाज़ी हुई जिसमें जमशेदपुर का कदमा निवासी टाटा स्टीलकर्मी नागेश राव घायल हो गया. उसका सीएचसी में प्राथमिक इलाज किया गया. आरोपी साढ़ू शिव सागर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. (प्रभात खबर)

बर्मामाईंस में किन्नर की हत्या कर शव फेंका, बिहार के छपरा से आए प्रेमी धीरज नायक पर हत्या का आरोप, काफी दिनों से चल रहा था विवाद : बर्मामाईंस की सिदो-कान्हो बस्ती से लापता सपना किन्नर की हत्या कर दी गई है..शव बस्ती के नाले से मिला.गला घोंटकर हत्या की ग ई.शक की सुई उसके प्रेमी धीरज नायक पर है जो 10मार्च को छपरा से जमशेदपुर आया था.मूल रूप से भागलपुर की रहनेवाली  सपना किन्नर 11मार्च से बर्मामाईंस की सिदो कान्हो बस्ती से लापता थी जिसकी शिकायत सावित्री किन्नर ने थाने में की थी.धीरज नायक भी 11मार्च से लापता है. (हिंदुस्तान)

अधिवक्ता के बेटे पर हमला, बाऊंसर्स पर केस : अधिवक्ता विमल पांडेय के बेटे यश  पांडेय पर सोनारी में जानलेवा हमला किया गया.उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पिता सह अधिवक्ता विमल पांडेय ने बताया कि बेटे यश को पार्टी के बहाने स्क्रैच बार ले जाया गया.बार में पहले से मौजूद सौरभ और अन्य ने गाली गलौज और मारपीट की. (हिंदुस्तान)

नाबालिग से दुष्कर्म में युवक दोषी करार : चाकुलिया में नौवीं कक्षा की छात्रा से दुष्कर्म के मामले में एडीजे 5 और पोक्सो की विशेष अदालत के न्यायाधीश ने स्थानीय निवासी दिनेश हांसदा को दोषी करार दिया है.21मार्च को सजा पर फैसला होगा.मामला 21अगस्त 2020का है.चाकुलिया में शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म किया गया था.तब नाबालिग 15साल की नौवीं की छात्रा थी.आरोपी पड़ोसी युवक दिनेश हांसदा सात माह से शादी का झांसा देकर नाबालिग के साथ गलत कर रहा था. (हिंदुस्तान)