पलामू (PALAMU) : होली में खास और आम सब रंग में सराबोर नजर आते हैं. होली में छोटे बड़े की दूरियां मिट जाती है. आम आदमी हो या फिर कोई बड़ा नेता, सब होली के गीत पर झूमने लगते हैं. हुसैनाबाद विस क्षेत्र में भी सभी होली के रंग में रंग गए हैं. होली का त्योहार एकता एवं भाईचारे का प्रतीक है.  देश में सभी इसे मिलजुलकर सौहार्द्र के माहौल में मनाते हैं. यह बातें हुसैनाबाद विधायक सह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह ने बुधवार को हुसैनाबाद नगर भवन में एनसीपी द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह को संबोधित करते हुए कही.

 विधायक ने कहा कि होली आपसी  भेदभाव भूलकर एक रंग में रंगने का पर्व है. उन्होंने लोगों से बुराई और अहंकार त्याग कर अच्छाई के रास्ते पर चलने की अपील की. उन्होंने विधानसभा क्षेत्र की तमाम जनता को होली की शुभकामनाएं दी.

एनसीपी के प्रदेश प्रवक्ता सूर्या सिंह ने कहा कि वह युवाओं की समस्याओं के प्रति गंभीर हैं.  उन्हें कैसे आत्मनिर्भर बनाया जाए इसपर लगातार लगे हुए हैं.  उन्होंने कहा कि वो विधानसभा क्षेत्र के एक एक पंचायत का दौरा करेंगे. उन्होंने कहा कि किसानों को नीलगाय से निजात दिलाने के लिए उन्होंने प्रयास शुरू कर दिए हैं.

 कार्यक्रम में यूपी और स्थानीय कलाकारों ने एक से बढ़कर एक होली का गीत प्रस्तुत कर लोंगो को झूमने पर मजबूर कर दिया. होली मिलन समारोह में नेताओं व कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई और शुभकामनाएं दी.  मौके पर विधायक प्रतिनिधि अजीत कुमार सिंह, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मन्नान खान सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और  ग्रामीण शामिल थे.