जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट पर उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब अल्केमी एयरवेज का 4 सीटर प्ले लैंडिंग के समय क्रैश कर गया. इसके साथ ही जोरदार धमाका हुआ, जिससे आसपास के लोग दहशत में आ गए. हालांकि, प्लेन पर सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए हैं. बताया जा रहा है कि प्लेन लैंडिंग के समय रनवे से नीचे उतर गया और घास में जाकर फंस गया. फिलहाल, एयरपोर्ट अथॉरिटी पूरे मामले की जांच कर रही है. उधर, प्लेन क्रैश होते ही पूरे एयरपोर्ट में अफरा-तफरी मच गई. वहीं मौके पर दमकल की एक गाड़ी को भेजा गया ताकि किसी प्रकार की अनहोनी ना हो. लेकिन, भगवान का लाख-लाख शुक्र है कि प्लेन में सवार सभी लोग सुरक्षित बाहर आ गए. सूत्रों की मानें तो 4 लोगों को चोट लगी है. फिलहाल, एयरपोर्ट को सील कर दिया गया है और आने-जाने वाले लोगों पर पाबंदी लगा दी गई है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर
Recent Comments