कोडरमा (KODERMA) :  झारखण्ड जिला परिषद की अध्यक्ष सह कोडरमा जिप प्रधान शालिनी गुप्ता ने बुधवार को झारखण्ड के राज्यपाल रमेश बैस एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ट्वीट कर झारखण्ड में होली की छुटटी 18 और 19 मार्च को करने की अपील की है.  बता दें कि पूरे प्रदेश में होली 19 मार्च शनिवार को मनायी जायेगी.  होलिका दहन 17 की मध्य रात्रि में निर्धारित है.

  सरकार ने अपने कैलेंडर में पूरे प्रदेश में 17 और 18 को बैंकों और सरकारी कार्यालयों में छुट्टी निर्धारित की हुई है. 19 को बैंक एवं सरकारी कार्यालयों को खुला रखने का निर्णय पूर्व में लिया गया है जो कि न्यायसंगत नहीं है.  जो भी कर्मचारी और अधिकारी छुट्टी में जाएंगें उन्हें 19 मार्च को कार्यालय और बैंक खुलते हैं. उन्हें अपने गांव से लौटने में परेशानी होगी.  खासकर वाहनों की परिचालन भी नहीं होगा और अगले दिन रविवार की छुट्टी रहेगी.  सरकार को इस संबंध में पुनः पहल करते हुए 17 को बैंक और सरकारी कार्यालयों को खोलने का निर्देश जारी करने की जरूरत है और यह छुटटी 18 और 19 मार्च को घोषित होने से राहत मिलेगी.

 19 मार्च को छोटे से बड़े व्यवसाय भी  बंद रहेंगे

जिप प्रधान में यह भी कहा कि बिहार में 18 और 19 को छुट्टी घोषित की गई है.  ऐसे में राज्य सरकार को एनआईएक्ट के तहत तिथि के परिवर्तन करने की जरूरत है. वहीं जिप प्रधान ने आगे कहा कि 19 मार्च को इग्नू की परीक्षा भी निर्धारित है.  कोडरमा जिले में जेजे कॉलेज  सहित पूरे राज्य इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विवि इग्नू होली के दिन विभिन्न विषयों की परीक्षा लेगा.  आजादी के बाद इतिहास संभवत: पहली बार देश में होली के दिन किसी संस्थान के द्वारा परीक्षा लिया जाने पर पुनः विचार करने की जरूरत हैं.  वाहन का परिचालन होली के कारण नहीं होगा.   परीक्षार्थी सही सलामत परीक्षा केन्द्र तक कैसे जाएंगे.  खास कर युवा में किसी तरह दो पहिया वाहन से पहुंचेगे भी सकते हैं.  युवती और महिलाओं के लिए रंग और गुलाल के बीच परीक्षा केन्द्र तक पहुंचना  बड़ी चुनौती भी होगी.