अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज़पेपर तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. गुरुवार दिनांक 17 मार्च को कोयलांचल के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं –

डिपो में कोयला गिराने को लेकर ग्रामीणों से मारपीट, फायरिंग : मुगामा के मैथन के कालीमाटी  स्थित एक अवैध कोयला डिपो में चोरी का कोयला नहीं गिराने पर बुधवार की दोपहर करीब 1:00 बजे संचालक अमन सिंह और उसके गुर्गों ने ग्रामीणों से जमकर मारपीट की. इसमें कुछ लोग घायल हो गए. अमन और उनके गुर्गे ने कोयला नहीं गिराने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी देते हुए 4 राउंड फायरिंग भी की. सूचना मिलने पर  आसपास के गांव के लोग लाठी डंडा के साथ डिपो पर धावा बोल दिए. लोगों ने जमकर तोड़फोड़ की. आक्रोश देख  संचालक और उसके गुर्गे भाग खड़े हुए. (प्रभात खबर)

बोकारो डालमिया सीमेंट प्लांट में मजदूर की हत्या, हंगामा : बोकारो औद्योगिक क्षेत्र फेज 4 स्थित डालमिया सीमेंट फैक्ट्री में मंगलवार की रात 10:00 बजे पीट-पीटकर ठेका मजदूर नागेंद्र कुमार यादव की हत्या कर दी गई. मृतक बिहार में सिवान जिला के आसाम थाना क्षेत्र के मझौलिया का रहने वाला था. हत्या का आरोप 7 लोगों पर लगा है. (प्रभात खबर)

राख की रखवाली में रेलवे ने एक साल में 15 लाख किए खर्च : ऐसे तो रेलवे की करोड़ों अरबों की संपत्ति बिना सुरक्षा के जहां-तहां पड़ी हुई है लेकिन हिल कॉलोनी में राख की रखवाली के लिए रेलवे ने 1 साल में 15लाख रुपए बहा दिए. 1 साल पहले हिल कॉलोनी में रेल एसपी के घर की बाउंड्री के पास रखे केबल में आग लग गई थी. केबल जलकर राख हो चुका है. इन मलबों को हटाकर अन्य जगह रखने की जगह 3 शिफ्ट में आरपीएफ के जवान इसकी पहरेदारी कर रहे हैं. 12 महीने में सिर्फ जले हुए केबल की सुरक्षा के लिए रेलवे आरपीएफ जवानों को वेतन के मध्य में 15 लाख से अधिक का भुगतान कर चुका है. (हिंदुस्तान)

 झारखंड में स्वास्थ्य विभाग ने किया सेहत से खिलवाड़ : झारखंड के स्वास्थ्य विभाग ने हजारों लोगों के साथ खिलवाड़ किया है. रामगढ़ जिला अस्पताल में नवंबर 2018 से जनवरी 2019 तक 410 बच्चों को हैपेटाइटिस बी का एक्सपायर्ड टीका  लगाया गया. यह खुलासा सीएजी ने अपनी रिपोर्ट में हुआ है. झारखंड की प्रधान लेखाकार इंदु अग्रवाल ने बुधवार को मीडिया को संबोधित करते हुए रिपोर्ट के विभिन्न पहलुओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी. (हिंदुस्तान)

लिब्रा पर 1.68 करोड़ और बीजीआर पर 13 लाख रुपए की बीसीसीएल ने लगाई पेनाल्टी : टेंडर की शर्तों के अनुसार काम पूरा नहीं करने वाली आउटसोर्सिंग कंपनी लिब्रा बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड पर बीसीसीएल ने 1.68 करोड़ रुपए का पेनाल्टी लगाई है. एक अन्य मामले में बीजीआर आउटसोर्सिंग पर 13.4 8 लाख रुपए का पेनाल्टी लगाई गई है. दोनों आउटसोर्सिंग कंपनियों की जमा बैंक गारंटी से पेनाल्टी की राशि वसूली जाएगी. 5 मार्च को सीएमडी की अध्यक्षता में कंपनी की फंक्शनल डायरेक्टर्स की मीटिंग में दोनों आउटसोर्सिंग कंपनियों के खिलाफ पेनाल्टी लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई . (दैनिक भास्कर)

 और कितना झुकेगी धनबाद पुलिस : जिला पुलिस के पदाधिकारी जवान पैसों के लिए खुद को कितना गिरा रहे हैं, इसकी बानगी हर सुबह धनबाद के मेमको मोड़ पर नजर आ जाती है. मेमको मोड़ से होकर बाइक चोरी का कोयला लेकर वहां से गुजरने वाले चोर पुलिसकर्मियों के सामने 10 और 20 के सिक्के, नोट सड़क पर फेंक कर आगे बढ़ते हैं .कोयला चोर चलती बाइक से पुलिसकर्मियों के पास नोट सिक्के फेंक कर आगे बढ़ने का परमिशन पा लेते हैं. वहीं बाइक सवार कोयला चोरों के गुजरते ही पुलिसकर्मी खुद फेंके नोट सिक्कों को चुनते रहते हैं. यह सारा कुछ मेमको मोड़ जैसे व्यस्ततम इलाके में सुबह 4:00 से 7:00 के बीच होता है. नोट सिक्के बिनते पुलिसकर्मियों को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आसपास के लोग उन्हें देख रहे हैं.   (दैनिक भास्कर)