अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज पेपर, तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें.  गुरुवार, दिनांक 17 मार्च 2022 को जमशेदपुर के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं-

लैंडिंग के वक्त सोनारी एयरपोर्ट पर हादसा, ट्रेनिंग विमान दुर्घटनाग्रस्त, दो लोग थे सवार, दोनों हुए ज़ख्मी, नहीं खुला अगला चक्का, ज़मीन से टकराया, कराई गई बेली लैंडिंग : सोनारी एयरपोर्ट पर बुधवार दोपहर 3.25 बजे ट्रेनिंग दे रहा विमान लैंडिंग के वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हालांकि बड़ा हादसा टला और सवार दो लोगों (फ्लाईंग इंस्पैक्टर कैप्टन शैलेश प्रजापति और प्रशिक्षु सत्यजीत) को चोटें आईं. घटना के बाद डीजीसीए मामले की जांच कर रहा है. ई मेल भेजकर जानकारी मांगी गई है. जिला प्रशासन ने भी मुआयना किया. (प्रभात खबर)

प्रदूषण नियंत्रण के लिए जमशेदपुर को मिले 29 करोड़ : राजधानी रांची समेत धनबाद और जमशेदपुर शहर में वायु प्रदूषण को दूर किया जाएगा.केन्द्र ने झारखंड को प्रदूषण से निपटने के लिए 80करोड़ दिए हैं.जमशेदपुर को 29करोड़, धनबाद को 26करोड़ और रांची को 25करोड़ मिलेंगे.       (प्रभात खबर)

सड़क हादसे में जमशेदपुर के एमबीए छात्र की मौत : जमशेदपुर के सिदगोड़ा निवासी और बीआईटी मेसरा के छात्र गौरव सिन्हा की रांची -टाटा मार्ग पर बुधवार दोपहर पलांडू कान्वेंट स्कूल के समीप हुई सड़क दुर्घटना में मौत हो गई..दुर्घटना दो कारों की टक्कर में हुई..चार अन्य घायल हो गए.गौरव दोस्तों के साथ कालेज में होली की छुट्टी के बाद जमशेदपुर लौट रहा था तब यह हादसा हुआ. (हिंदुस्तान)

जुबिली पार्क गेट से हटाया गया अतिक्रमण : जुस्को प्रबंधन ने बुधवार को उपायुक्त कार्यालय के करीब और जुबिली पार्क गेट के सामने से अतिक्रमण हटाया.लगभग 22दुकानों को हटाया गया.इनमें चाय की दुकान, डोसा-इडली, समोसा, फास्ट फूड की दुकानें हैं.दुकानदारों में मायूसी थी. (हिंदुस्तान)

42 घंटे शहर में भारी वाहनों की नो एंट्री : शबे बारात और होली को लेकर शहर में 42 घंटे नो इंट्री रहेगी. 18मार्च की सुबह 6 बजे से भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी. यह रोक शब-ए-बारात को लेकर रहेगी. उसके बाद 19 मार्च को होली के लिए नो एंट्री लगाई गई है जो रात 12 बजे तक कायम रहेगी. इस दौरान भारी वाहनों का प्रवेश शहर में नहीं होगा. (हिंदुस्तान)