कोडरमा(KODERMA) होली हो और जाम ना छलके ऐसा तो हो नहीं सकता. पर अगर आप बिहार जा रहे हैं तो सीमा पार करने से पहले अलर्ट हो जाएं. ट्रेन में शराब के साथ पकड़े गए तो आरपीएफ आपकी होली खराब कर देगी. जी हां, होली को लेकर धनबाद कोडरमा गझंडी के रास्ते बिहार जाने वाली ट्रेनों में स्पेशल ड्राइव छेड़ा गया है. खास तौर पर रात में चलने वाली ट्रेनों में आरपीएफ की टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है. जनरल से एसी कोच तक के यात्रियों के बैग की तलाशी ली जा रही है. ऐसे यात्रियों के लिए प्लेटफार्म और ट्रेन के अंदर भी आरपीएफ ने जाल बिछा दिया है.
कोडरमा स्टेशन पर 24 घंटे निगरानी धनबाद रेल मंडल का कोडरमा रेलवे स्टेशन बिहार और झारखंड को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण स्टेशन है. कोडरमा से बिहार के कई शहर जुड़े हैं. ऐसे में कोडरमा से शराब तस्करी की संभावना ज्यादा है. इसके मद्देनजर आरपीएफ कोडरमा स्टेशन पर 24 घंटे निगरानी कर रही है. रात के साथ-साथ सुबह की ट्रेनों में भी यात्रियों के सामान की जांच की जा रही है. स्टेशन पर ध्वनि विस्तार सेे कर रही आरपीएफ ट्रेनों से शराब न ले जाने को लेकर यात्रियों को जागरूक करने के लिए आरपीएफ की टीम रेलवे प्लेटफार्म पर अनाउंसमेंट भी कर रही है. इसके साथ साथ त्योहारी मौसम में आपराधिक घटनाएं बढ़ जाती हैं. चोरी, नशाखुरानी जैसी घटनाओं के प्रति सजग रहने के लिए भी यात्रियों को जागरूकता संदेश दिए जा रहे हैं. आपात परिस्थितियों में 139 टोल फ्री नंबर पर सूचना देने के लिए भी यात्रियों को सतर्क किया जा रहा है. इधर आरपीएफ के धनबाद रेलमंडल कमांडेट हेमंत कुमार ने बताया कि कोडरमा आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी जवाहरलाल को दिशा निर्देश दिया गया है और सीसीसी कैमरे से नजर रखी जा रही है. मालूम हो कि कोडरमा में समय -समय पर अभियान चलाकर शराब की बरामदगी होती रहती है. कमांडेट ने कहा कि टिकट दलालों पर भी शिंकजा कसा गया है.
Recent Comments