अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज पेपर, तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. शुक्रवार, दिनांक 18 मार्च 2022 को जमशेदपुर के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं-
सोनारी के शूटर आदित्य ने ओलंपियन को पछाड़ा : लोयोला के 12वीं के छात्र और सोनारी के 16 वर्षीय शूटर शीर्ष आदित्य ने भोपाल में आयोजित भारतीय शूटिंग टीम के ट्रायल में ओलंपियन ऐश्वर्य प्रताप सिंह और दिव्यांश परमार को पछाड़ते हुए ट्रायल वन में दूसरा और ट्रायल टू में पांचवा स्थान प्राप्त किया. (प्रभात खबर)
सेना की जिप्सी से टक्कर में बाईक सवार दो लोगों की मौत, एमजीएम के गुरमा के पास हुई दुर्घटना, कोलकाता से रांची जा रहे थे सेना के अधिकारी : एमजीएम थाना क्षेत्र के गुरमा के पास सेना की गाड़ी की टक्कर से बाईक सवार संजय महतो (40) और गोकुल महतो (35) गंभीर रूप से घायल हो गए. सेना के जवानों ने एक को और एक राहगीर ने दूसरे को एमजीएम पहुंचाया. एमजीएम में एक की इलाज के दौरान मौत हो गई. दूसरे को एमजीएम से टीएमएच रेफर किया गया था जहां इलाज के दौरान दूसरे की भी मौत हो गई. (प्रभात खबर)
टाटा पावर यूनियन--राकेश्वर पांडेय नौंवी बार बने अध्यक्ष : झारखंड इंटक के प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय लगातार नौंवी बार टाटा पावर इम्पलायज़ यूनियन के अध्यक्ष सर्वसम्मति से चुन लिए गए.वहीं सर्वाधिक मतों से कमेटी मेंबर का चुनाव जीतने वाले उपाध्यक्ष पिंटू कुमार श्रीवास्तव पहली बार महामंत्री के पद पर चुने गए. (हिंदुस्तान)
टाटा स्टील ने सैरामेट के शेयर किया अधिग्रहण : टाटा स्टील की सब्सिडियरी कंपनी टाटा स्टील एडवांस मैटेरियल्स लिमिटेड ने स्टेप डाउन के माध्यम से सेरामैट प्राइवेट लिमिटेड में 90प्रतिशत इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण कर लिया.कंपनी सचिव ने इसकी सूचना बाम्बे स्टाक एक्सचेंज, सेबी और एनएसआइ को दिया है. (हिंदुस्तान)
सैफ अंडर-18 महिला फुटबॉल बांग्लादेश ने नेपाल को 4-2 से दी शिकस्त : जेआरडी में चल रहे फीफा अंडर-18 महिला फुटबॉल चैंपियनशिप में बांग्लादेश ने शानदार खेल का परिचय देते हुए नेपाल को 4-2 से हरा दिया. इससे पहले भारत ने भी मंगलवार को नेपाल को 7-0 से हरा दिया था. (हिंदुस्तान)
25 और 26 मार्च को टीएमडीसी आयोजित करेगा जेएमए ओलंपियाड : टाटा स्टील कै अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए टीएमडीसी 25और 26मार्च को जेएमए ओलंपियाड -2022आयोजित करेगा.इस online इवेंट्स में प्रत्येक टीम में दो सदस्य होंगे.18मार्च तक आवेदन की अंतिम तिथि निर्धारित है.दोनों दिन यह इवेंट्स सुबह 9बजे से शाम 6बजे तक चलेंगे.प्रतियोगियों को अपना पर्सनल नं, पूरा नाम, इमेल आईडी, संपर्क नं आदि फार्म में भरकर gaurav.arora@tatasteel.com पर भेजना है. (हिंदुस्तान)
Recent Comments