अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज़पेपर तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें शुक्रवार दिनांक 18 मार्च को कोयलांचल के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं -
वासेपुर में प्रिंस खान के घर बैंक मोड़ पुलिस का छापा, सिर्फ महिलाएं मिली : बैंक मोड़ पुलिस ने गैंग्स ऑफ वासेपुर के अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए गुरुवार को छापेमारी अभियान चलाया. नन्हे और लाला हत्याकांड में फरार आधा दर्जन से ज्यादा अपराधियों के घरों की तलाशी ली गई. हालांकि पुलिस के हाथ कोई नहीं लगा. छापेमारी का नेतृत्व बैंक मोड़ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कर रहे थे. पुलिस को सूचना मिली थी कि प्रिंस खान वासेपुर में है और कई अपराधी उसके घर के अगल-बगल में देखे गए हैं, इसके बाद पुलिस ने महिला पुलिस पदाधिकारी व बल के साथ प्रिंस खान के घर पर छापेमारी की. महिला पुलिस बल ने एक-एक कमरे की जांच की, घर पर सिर्फ महिलाएं थी. (प्रभात खबर)
युवा कांग्रेस नेता ने की फायरिंग की शिकायत ,ढुल्लू महतो पर जताया शक : बाघमारा बाजार निवासी बाघमारा प्रखंड युवा कांग्रेस महासचिव विकास सिंह ने पुलिस से शिकायत की है कि बरोड़ा थाना क्षेत्र के लेडी डूमर के समीप गुरुवार रात 9:00 बजे बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने उस पर फायरिंग की. पर वह बच गया. बरोड़ा थाना में दिए आवेदन में लिखा है कि उसे शक है कि इस के पीछे विधायक ढुल्लू महतो व एक स्थानीय कोयला माफिया है. उसका कहना है कि घटना के बाद वह किसी तरह जान बचाकर थाना पहुंचा और जानकारी पुलिस को दी. (प्रभात खबर)
सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के प्रतिनिधि की जलने से मौत : गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के टाटा स्टील झरिया के प्रतिनिधि सिजुआ 12 नंबर निवासी सौरभ कुमार महतो उर्फ गोलू की मौत आग में झुलसने के बाद बुधवार की रात इलाज के दौरान हो गई. सौरव अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था. वह इलाके की सामाजिक गतिविधियों में अग्रणी भूमिका निभाता था .परिजनों के अनुसार गोलू बुधवार की दोपहर अपने घर में चाय बना रहा था, इसी क्रम में कपड़े में आग लग गई. देखते-देखते आग विकराल रूप ले लिया, चीख-पुकार सुन परिजन पहुंचे लेकिन तब तक वह काफी झुलस चुका था . (प्रभात खबर)
राजगंज में छापेमारी कर 8ट्रक कोयला जब्त, दो चालक व चार खलासी गिरफ्तार : उपायुक्त के निर्देश पर एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी के नेतृत्व में राजगंज थाना क्षेत्र के तेतुलमारी रोड स्थित बीडीसिन्हा कांटा घर के समीप बुधवार की रात कोयला लदे आठ ट्रक जप्त कर बाघमारा पुलिस अनुमंडल में धड़ल्ले से हो रहे कोयले के अवैध कारोबार का खुलासा किया है. जबकि सभी ट्रक को एसडीम की टीम ने राजगंज पुलिस के हवाले कर दिया. इस दौरान अधिकारियों ने दो चालक तथा चार उप चालक को भी पकड़कर पुलिस के हवाले किया है. मौके पर बाघमारा सीओ के के सिंह मौजूद थे. एसडीएम ने यह कार्रवाई रात करीब 1:30 बजे की है. जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र के अवैध कारोबारियों में हड़कंप है. (दैनिक भास्कर)
सेल्फ स्टडी कर तैयारी की, गेट में चौथे स्थान पर रहे धनबाद के प्रीतम : डीएस कॉलोनी ,हीरापुर के प्रीतम कुमार गेट, ग्रेजुएट एप्टिट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग 2022 में ऑल इंडिया रैंक 4 के साथ सफल रहे हैं. मैकेनिकल इंजीनियर के प्रीतम का गेट का स्कोर 982 रहा है. गेट की तैयारी उन्होंने केवल self-study से की थी. बताया कि कॉलेज में जो भी मटेरियल उपलब्ध होते थे, उसका अच्छे से अध्ययन करता था, इसके साथ ही ऑनलाइन टेस्ट सीरीज नियमित तौर पर देता था .जिसे धीरे-धीरे खुद का आत्मविश्वास बढ़ता चला गया. थ्योरी की तैयारी सुबह और न्यूमेरिकल की शाम या रात के वक्त करता था. प्रीतम की उपलब्धि पर पूरा परिवार बहुत खुश है . (दैनिक भास्कर)
झरिया पुनर्वास पर अगले सप्ताह फाइनल रोड मैप : झरिया पुनर्वास के लिए दिल्ली से ड्राफ्ट रिपोर्ट बीसीसीएल को भेज दी गई है .उक्त रिपोर्ट पर पुनर्वास को लेकर बनी उच्च स्तरीय कमेटी की धनबाद में 23 मार्च को बैठक होनी है .लीज होल्ड एरिया में पुनर्वास की जिम्मेदारी बीसीसीएल को दिए जाने की सलाह दी गई है. अगस्त 21 में झरिया पुनर्वास की 12 साल की निर्धारित अवधि समाप्त होने के बाद नए सिरे से पुनर्वास का ब्लूप्रिंट ड्राफ्ट रिपोर्ट में है. पिछले 6 माह में दिल्ली से कोयला मंत्रालय, नीति आयोग सहित संबंधित क्षेत्रों के अफसरों की टीम बीसीसीएल का दौरा कर चुकी है. (हिंदुस्तान)
सिंह मेंशन समर्थक की गिरफ्तारी पर हंगामा : जनता मजदूर संघ असंगठित मोर्चा के नेता व मेंशन समर्थक मनोज गोप को झरिया पुलिस ने बुधवार की रात 2:00 बजे सहाना पहाड़ी स्थित उसके आवास से हिरासत में ले लिया. हिरासत में लिए जाते ही मेंशन समर्थकों में आक्रोश का माहौल बन गया. झरिया थाना में भारी संख्या में पहुंचे असंगठित मजदूर, साथ ही भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने गुरुवार की सुबह धनबाद एसएसपी से भेंट की तथा गिरफ्तारी का कारण पूछा. पुलिस द्वारा सटीक जवाब नहीं दिए जाने पर एसएसपी ने फौरन छोड़ने का आदेश दिया. इसके बाद रागिनी सिंह झरिया थाना पहुंची, यहां पर सैकड़ों की संख्या में राजापुरा परियोजना के असंगठित मजदूर भी पहुंच गए थे. जिसके कारण परियोजना में लोडिंग काम भी ठप हो गया. रागिनी सिंह ने इस पूरे घटनाक्रम पर रघुकुल पर निशाना साधा. (हिंदुस्तान)
Recent Comments