पलामू(PALAMU): छतरपुर थाना से महज दो किमी दूर  लोहराही गांव में रेहेड़ा स्टोन माइंस के रात्रि प्रहरी की हत्या अज्ञात लोगों द्वारा करने का मामला सामने आया है. हत्या की घटना से आस पास के लोगों और कर्मियों में दहशत बन गई है. वहीं ग्रामीणों में इस घटना को लेकर आक्रोश है. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के करमा कला गांव निवासी 60 वर्षीय तुलसी चंद्रवंशी के रूप में की गई हैं.

अकेले माइंस की कर रहे थे रखवाली

ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दो वर्षो से माइंस में कार्य कर रहे थे , प्रत्येक दिन वह माइंस की देख रेख के लिए गए और वही पर सो गए थे.  हालांकि होली की वजह से अन्य कर्मी छुट्टी पर चले गए हुए थे. जिसकी वजह से वह बीते रात अकेला ही  माइंस के बने हुए रहनुमा में सोएं हुए थे.  कई लोगों का कहना है कि प्रथम दृष्टया तुलसी चंद्रवंशी की गला दबा कर हत्या की जाने की आशंका है.  घटना के बाद ग्रामीणों में काफी आकोश है.

शनिवार को सुबह ग्रामीणों की नजर तुलसी चंद्रवंशी के शव पर पड़ी तो इसकी सूचना परिजनों को और छतरपुर पुलिस को दी है, जिसके बाद थाना प्रभारी शेखर कुमार मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले अग्रेतर करवाई में जुट गए .

कुछ दिन पहले चोरों को पकडा था

ग्रामीणों ने बताया की बीते सप्ताह कुछ चोर माइंस में चोरी करने के इरादे से आये थे. जिसे रात्रि प्रहरी तुलसी चंद्रवंशी ने पहचान लिया था.  हालांकि उसके पास  उस वक्त चोरी का कुछ भी समान बरामद नहीं होने की वजह से उन्हें माइंस के संचालक और अन्य कर्मियों के कहने से छोड़ दिया गया था.

लेकिन दूसरे दिन सुबह तुलसी चंद्रवंशी ने ही माइंस से कुछ देर तेल का ब्लाडर देखा था. जिसके बाद आशंका जताई जा रही थी वहीं लोग तेल चोरी के लिए आए थे. लेकिन पकड़े जाने के बाद तेल वही छोड़ कर भाग निकले होंगे. इस बाबत लोगों ने बताया कि होली के बाद इस मसले पर एक बैठक होने वाली थी, लेकिन यहाँ पर घटना की अंजाम दे दिया गया है. मृतक के पुत्र अनिल व संतोष और ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि दोनों घटनाओं में जरूर कोई लेनदेन का मामला हो सकता है.  लोगों का कहना है कि चोरी की घटना को माइंस संचालक के द्वारा यदि गंभीरता से लिया जाता तो यह घटना नहीं घटती.

घटना से परिजन सहित पूरे गांव में शोक की लहर है.  रेहेड़ा स्टोन माइंस के संचालक द्वारा 17 लाख मुआवजा और 15 हजार प्रत्येक माह मृतक के परिजनों को देने का आश्वासन दिया है.

मृतक के परिजन को मुआवजा की मांग

इधर समाजसेवी अरविंद गुप्ता चुनमुन ने बताया कि छतरपुर के इलाके में माइनिंग गतिविधियां  बेलगाम है पूरी सिस्टम सिर्फ खानापूर्ति है.   घटना में जो भी माइंस संचालक है वो मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दें और पुलिस प्रशासन ने अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें. मौके पर मौजूद राजद प्रखंड अध्यक्ष व मुखिया पति लवलेश यादव ने मृतक के परिजन के लिए मुआवजा और त्वरित जांच कर करवाई की मांग किया है.

थाना प्रभारी शेखर कुमार ने बताया की जो भी बातें सामने आ रही है सभी विषयों पर पुलिस छानबीन कर रही है , जल्द से जल्द घटना का कारण स्पष्ट सामने लाया जाएगा.

रिपोर्ट :अरविन्द अग्रवाल ,छतरपुर ,पलामू