रांची(RANCHI): होली का पर्व पूरे देश में पूरी उत्साह के साथ लोग मना रहे है. वहीं रांची में हर्सोल्लास के साथ युवा ,बच्चे, बुजुर्ग और महिलाए होली मना रही है. रांची के विभिन्न इलाकों में अलग अलग तरीके से लोग होली मनाते देखे गए. रांची के अशोक नगर में होली का उत्साह सभी में देखा गया. एनटीपीसी आवासीय कॉलोनी में भारत के अलग अलग जगहों के लोग सभी एक साथ एक रंग में रंगे हुए देखे
गए. आवासीय कॉलोनी में युवा और बच्चों के अलावा महिलाएं होली के गीत पर नाचती झूमती नजर आए. वहीं फिरायालाल चौक पर अलग अंदाज में युवाओं ने होली का पर्व मनाया. फिरायालाल चौक पर युवाओं ने कुर्ता फाड़ होली खेली. युवाओं ने एक दूसरे का शर्ट और कुर्ता फाड़ कर होलीमनाई इसके अलावा रंग के जगह एक दूसरे को मुल्तानी मिट्टी लगा कर बधाई दिया. युवाओं ने बताया कि रंग अबीर से चेहरा खराब होने का डर रहता है. इसी वजह से इस बार युवाओं ने मुल्तानी मिट्टी से होली खेलने का निर्णय लिया है.
रिपोर्ट:समीर हुसैन/आशु शुक्ला ,रांची
Recent Comments