रांची(RANCHI): होली का पर्व सभी लोग पूरी उत्साह के साथ मना रहे है. लेकिन इस उत्साह में मधुमक्खीयों ने हमला कर होली का पूरा मजा फीका कर दिया. रांची आईजी ऑफिस में तमाम झारखंड के बड़े पुलिस अधिकारियों की होली चल रही थी. रंग अबीर के साथ होली के गीत पर पुलिस कर्मी झूम रहे थे. लेकिन इसी बीच मधुमक्खियों ने पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया. जिसके बाद सभी पुलिस कर्मी इधर उधर भागने लगे. कुछ रूम में भागे तो कुछ ने खुद को गाड़ी में बंद कर लिया. फिर भी कुछ लोगों को मधुमक्खी ने डस लिया. घायल पुलिस कर्मियों का इयालज नजदीकी अस्पताल में किया गया.
बता दें कि झारखण्ड पुलिस एसोसिएशन के बैनर तले पुलिस के जवान और कुछ अधिकारी रंग और गुलाल लेकर होली मनाने निकले थे. यह लोग अलग-अलग अधिकारियों के आवास पर जाकर गाना-बजाना कर रहे थे. इसी दौरान यह घटना हो गई.
Recent Comments